बाल संरक्षण ईकाई सिरमौरने मेले में बाल संरक्षण से संबंधित जानकारियों का प्रचार प्रसार हेतु लगाया स्टाल
अंतर्राष्ट्रीय मेला श्री रेणुका जी के शुभारंभ में जिला बाल संरक्षण ईकाई सिरमौर के द्वारा मेले में बाल संरक्षण से संबंधित जानकारियों का प्रचार प्रसार हेतु महिला एवं बाल विकास एवं समाज कल्याण विभाग सिरमौर के साथ मिलकर एक स्टाल लगाया
यंगवार्ता न्यूज़ - श्री रेणुका जी
अंतर्राष्ट्रीय मेला श्री रेणुका जी के शुभारंभ में जिला बाल संरक्षण ईकाई सिरमौर के द्वारा मेले में बाल संरक्षण से संबंधित जानकारियों का प्रचार प्रसार हेतु महिला एवं बाल विकास एवं समाज कल्याण विभाग सिरमौर के साथ मिलकर एक स्टाल लगाया गया। जहां पर विभिन्न विभागों ने मेले में जाने जाने वाली जनता को अपने अपने विभागो की कल्याणकारी जानकारियां जनता से सांझ की l
मेले मे लगे स्टाल में ICDS विभाग से जिला कार्यक्रम अधिकारी पवन कुमार गुप्ता, जिला कल्याण अधिकारी विवेक अरोड़ा, CDPO नाहन ईशाक मोहम्मद, CDPO पच्छाद दीपक चौहान, जिला बाल संरक्षण ईकाई सिरमौर से मेले में लगे स्टाल पर जिला बाल संरक्षण अधिकारी रमा रेटका, संरक्षण अधिकारी संतोष कुमारी, सामाजिक कार्यकर्ता कुलदीप कुमार एवं मनोज ठाकुर ने मौजूद रह कर मेले मे आने जाने वाली जानता को बाल संरक्षण ईकाई के द्वारा संचालित सभी कल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरुक किया गया।
बाल अधिकारों के प्रति भी जनता को पूर्ण जानकारी दी गई l जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्रीमति रमा रेटका के द्वारा संरक्षण अधिकारी श्रीमति संतोष कुमारी के साथ मेले का दौरा करते हुए मेले में आने जाने वाली जनता को Adoption की प्रकिया के बारे में पंपलेटस वितरित करते हुए लोगों को बच्चा गोद लेने की संपूर्ण प्रकिया के बारे में जागरुकता प्रदान की गई।
ताकि किसी निसंतान दंपत्ति की गोद भर सके तथा मेले में जागरुक जनता के माध्यम से यह सन्देश किसी जरुरत मंद तक पहुंच सके l जिला बाल संरक्षण ईकाई का यह जागरुकता स्टाल 05/11/2025 तक लगा रहेगा जहां पर बच्चों के प्रति बनाए गए सभी कानूनो की जानकारी जनता को दी जाएगी l
What's Your Reaction?

