समय पर बुजुर्गों को मिल रही पेंशन,लाभार्थियों ने सरकार का जताया आभार
प्रदेश सरकार द्वारा कई योजनाएं लोगों को फायदे पहुंचाने के लिए शुरू की गई है। इनमें से वृ़द्धा, विधवा एवं दिव्यांग पेंशन योजना इत्यादि योजनाएं ऐसी है जिनका धरातल पर भी लोगों को फायदा पहुंच रहा
21000 बुजुर्गों को मिलता है वृद्धा पेंशन का फायदा
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 15-11-2024
प्रदेश सरकार द्वारा कई योजनाएं लोगों को फायदे पहुंचाने के लिए शुरू की गई है। इनमें से वृ़द्धा, विधवा एवं दिव्यांग पेंशन योजना इत्यादि योजनाएं ऐसी है जिनका धरातल पर भी लोगों को फायदा पहुंच रहा है जिला सिरमौर के पांवटा साहिब की बात करें तो यहां पर समय पर लोगों को पेंशन मिल रही है।
ग्राउंड जीरो पर पहुंची हमारी टीम ने की बुजुर्ग को महिला और पुरुषों से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि भले ही प्रदेश सरकार आर्थिक संकट में हो लेकिन उसके बावजूद भी बुजुर्गों का विशेष ध्यान प्रदेश सरकार रख रही है। उन्होंने कहा कि बुजुर्गों के लिए चलाई गई योजनाएं लोगों तक पहुंचाने के लिए प्रदेश सरकार काम कर रही है।
विधवा पेंशन और वृद्धा पेंशन योजना बुजुर्गों के लिए संजीवनी से कम नहीं है पांवटा साहिब में समय पर उन्हें पेंशन का फायदा मिल रहा है जिससे वह अपने घर का लालन-पालन कर रही हैं उन्होंने प्रदेश सरकार का भी आभार जताया है जो समय पर उन्हें इस योजना का फायदा पहुंचा रहे।
वही इस बारे में जब कृषि कल्याण विभाग के अधिकारी से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि फिलहाल 21000 लोगों को पांवटा साहिब में वृद्ध और विधवा पेंशन योजना का फायदा मिल रहा है। इसके अलावा 500 लोगों को इस महीने आवेदन किया है। उन्होंने कहा कि योजना का फायदा पहुंचाने के लिए अपना राशन कार्ड अकाउंट इत्यादि दस्तावेज कार्यालय में जमा करने होंगे।
What's Your Reaction?