प्रेमनगर के 28 छात्रों ने शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम के तहत भुरेश्वर महादेव मंदिर के किए दर्शन
शिक्षा खंड सराहां के राजकीय प्राथमिक और माध्यमिक पाठशाला प्रेमनगर के 28 छात्रों ने शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम के तहत भुरेश्वर महादेव मंदिर के दर्शन किए। यह भ्रमण कार्यक्रम विद्यालय के प्रभारी भविंद्र सिंह और शास्त्री कपिल शर्मा के नेतृत्व में आयोजित किया
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 31-12-2024
शिक्षा खंड सराहां के राजकीय प्राथमिक और माध्यमिक पाठशाला प्रेमनगर के 28 छात्रों ने शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम के तहत भुरेश्वर महादेव मंदिर के दर्शन किए। यह भ्रमण कार्यक्रम विद्यालय के प्रभारी भविंद्र सिंह और शास्त्री कपिल शर्मा के नेतृत्व में आयोजित किया गया।
गौरतलब है कि वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह के दौरान टैथीज हिमालया रिजॉर्ट के मालिक संजीव डोगरा ने प्राथमिक और माध्यमिक छात्रों को शैक्षणिक भ्रमण पर ले जाने के लिए प्रति छात्र को 100 रूपए की धनराशि दान स्वरूप दी थी। वार्षिक परीक्षा के बाद इस भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें आठवीं कक्षा के छात्रों के लिए विदाई समारोह भी संपन्न हुआ।
इस शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को स्थानीय संस्कृति और उनके आस-पास के वातावरण से परिचित कराना था। ऐसे शैक्षणिक भ्रमण छात्रों के सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं और उन्हें व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करते हैं।
What's Your Reaction?