एसपी सिरमौर अधीक्षक रमन कुमार मीणा ने जरूरतमंद व्यक्ति को ब्लड किया दान 

सिरमौर जिला के नाहन में एमरजेंसी में एक पच्छाद निवासी मरीज को AB पॉजिटिव ब्लड की आवश्यकता थी। ड्रॉप्स ऑफ़ हॉप संस्था जोकि लोगो को रक्त दान करने में अग्रणी रहती

Dec 31, 2024 - 20:24
 0  5
एसपी सिरमौर अधीक्षक रमन कुमार मीणा ने जरूरतमंद व्यक्ति को ब्लड किया दान 

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन    31-12-2024

सिरमौर जिला के नाहन में एमरजेंसी में एक पच्छाद निवासी मरीज को AB पॉजिटिव ब्लड की आवश्यकता थी। ड्रॉप्स ऑफ़ हॉप संस्था जोकि लोगो को रक्त दान करने में अग्रणी रहती है उनसे सुचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सिरमौर रमन कुमार मीणा 10  मिनट  में मेडिकल कॉलेज पहुंच गए और रक्तदान किया। 

मीणा भी इस ड्रॉप्स ऑफ़ होप से जुड़े हैं और अक्सर कई बार आपातकाल में रक्तदान कर चुके हैं। यह जानकारी ड्रॉप्स ऑफ़ होप के अध्यक्ष ईशान राव  ने दी। एसपी मीणा ने रक्तदान से एक उदाहरण भी पेश किया है कि  पुलिस आपकी दोस्त है आपकी सुरक्षा को वो हरदम तैयार है।  

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow