कोटखाई के अंतर्गत टाहू गांव में आगजनी की भेंट चढ़ा चार मंजिला भवन, घटना में लाखों का नुकसान 

उपमंडल कोटखाई के अंतर्गत टाहू गांव में आग लगने से एक चार मंजिला भवन जलकर राख हो गया। आग लगने की इस घटना में कड़कड़ाती ठंड के बीच पांच परिवार बेघर

Dec 31, 2024 - 20:20
 0  9
कोटखाई के अंतर्गत टाहू गांव में आगजनी की भेंट चढ़ा चार मंजिला भवन, घटना में लाखों का नुकसान 

यंगवार्ता न्यूज़ - ठियोग   31-12-2024

उपमंडल कोटखाई के अंतर्गत टाहू गांव में आग लगने से एक चार मंजिला भवन जलकर राख हो गया। आग लगने की इस घटना में कड़कड़ाती ठंड के बीच पांच परिवार बेघर। आग लगने की यह घटना मंगलवार दोपहर 1:30 बजे के करीब पेश आई है। आग लगने की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और स्प्रे मशीन से आग पर काबू पाने का प्रयास किया। 

घनी आबादी वाला टाहू गांव एकजुट होकर आग बुझाने में जुट गया और जब तक दमकल वाहन पहुंचते तब तक काफी हद तक आग पर काबू पा लिया गया था। जुब्बल से दमकल वाहन 3:30 पर टाहु गांव पहुंचा। वहीं कोटखाई का दमकल वहान 3:45 पर टाहू पहुंच। दमकल वाहन पहुंचने से पहले ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया था। 

ग्राम वासियों ने कई स्प्रे मशीनें आग बुझाने में लगा दी। अगर समय रहते आग को काबू नहीं किया होता तो टाहू का आधा गांव जलकर राख हो जाता। मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार कलम सिंह ने नुकसान का आकलन लगभग 50 लाख के आसपास आंका गया है और चार मंजिला भवन में कुल 22 कमरे जल गए हैं। 

कलम सिंह ने बताया कि जुब्बल व कोटखाई के दमकल वाहन भी समय पर मौके पर पहुंच गए थे वहीं पीड़ित परिवारों को फौरी राहत में 10-10 हजार व कंबल इत्यादि दिए गए हैं। हालांकि आगजनी के कारण की जांच की जा रही है। पीड़ित परिवारों में चेतन भिम्टा पुत्र जय कृष्ण भिम्टा जय प्रकाश भिम्टा पुत्र हिर दास भिम्टा, नरेंद्र भिम्टा पुत्र दौलत राम भिम्टा, देविन्द्र भिम्टा व सुरेन्द्र पुत्र दौलत राम आदि शामिल है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow