डीएवी स्कूल का वार्षिक उत्सव शिक्षा व संस्कृति का अद्भुत संगम, उपायुक्त ने मेधावी छात्रों को किया सम्मानित
सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन स्थित डीएवी विद्यालय ने एसएफडीएहॉल में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़े धूमधाम के साथ आयोजित किया गया
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 31-12-2024
सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन स्थित डीएवी विद्यालय ने एसएफडीएहॉल में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़े धूमधाम के साथ आयोजित किया गया। समरोह में उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों द्वारा प्रस्तुत मंगल गीत से हुई। इसके बाद विद्यालय के प्रधानाचार्य जसविंदर वर्मा, मुख्य अतिथि सुमित खिमटा, एएसपी योगेश रोल्टा और अन्य गणमान्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर समारोह का विधिवत शुभारंभ किया। विद्यालय प्रबंधन ने अतिथियों को रोजेट, शॉल, पुष्प गुच्छ और टोपी भेंट कर उनका सम्मान किया गया।
प्रधानाचार्य जसविंदर वर्मा ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए विद्यालय की उपलब्धियों को साझा किया। वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में डीएवी विद्यालय नाहन के विभिन्न कक्षाओं के छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक और शैक्षणिक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया।
पहली कक्षा के बच्चों ने रोल ऑफ साइंस मीडिया के माध्यम से विज्ञान और मीडिया की भूमिका पर प्रकाश डाला। दूसरी कक्षा के छात्रों ने टाइमलेस ट्रेजर और तीसरी कक्षा ने हार्मनी ऑफ मोशन जैसी अद्भुत प्रस्तुतियां दीं। चौथी कक्षा ने द स्पिरिट ऑफ इंडिया और पांचवीं कक्षा ने हेरिटेज इंडिया के माध्यम से भारत की समृद्ध संस्कृति को प्रस्तुत किया।
मुख्य अतिथि ने वर्षभर की उत्कृष्ट उपलब्धियों के आधार पर छात्रों को पुरस्कृत कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अपना आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर डीएवी विद्यालय एलएमसी के वाइस चेयरमैन सुरेंद्र सैनी ने प्रेरणादायक संबोधन दिया।
इस अवसर पर जोन एआरओ डॉ. हरनीत कौर, क्लस्टर हेड मासूमा सिंघा, एएसपी योगेश रोल्टा, ज्वाइंट डायरेक्टर कपिल तोमर राजकीय मेडिकल कॉलेज नाहन, अमर सिंह चौहान साईं समिति के सदस्य, पर्यावरण समिति के अध्यक्ष सुरेश जोशी, शालिनी कांत प्रिंसिपल डीएवी स्कूल पांवटा साहिब सहित अन्य व्यक्ति मौजूद रहे।
What's Your Reaction?