तीन आईपीएस को मिला नये साल का तोहफा, सरकार ने बनाये डीआईजी
माचल प्रदेश की सुक्खू सरकार ने नये साल के आगमन पर तीन आईपीएस अफसरों को प्रमोशन देकर नए का तोहफा दिया। विभागीय प्रमोशन कमेटी की अनुसंशा पर 2011 बैच के तीन आईपीएस अफसरों को प्रमोशन दी
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 31-12-2024
हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार ने नये साल के आगमन पर तीन आईपीएस अफसरों को प्रमोशन देकर नए का तोहफा दिया। विभागीय प्रमोशन कमेटी की अनुसंशा पर 2011 बैच के तीन आईपीएस अफसरों को प्रमोशन दी गई है। इन्हें डीआईजी के पद पर प्रमोट किया गया। इनमें सिरमौर के एसपी रमन कुमार मीणा, राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, दक्षिणी रेंज, शिमला में एसपी अंजुम आरा और आईपीएस अधिकारी ओमापति जंबाल शामिल हैं।
इस सम्बंध में मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना की ओर से अधिसूचना जारी हुई है। अधिसूचना के मुताबिक़ इन अधिकारियों को वेतन मैट्रिक्स के लेवल 13-ए (₹1,31,100-₹2,16,600) में 1 जनवरी, 2025 से प्रमोशन दी गई है। सभी तीनों पुलिस अधिकारियों को नियमित आधार पर प्रमोशन मिली है। प्रमोशन के बाद इनकी तैनाती के आदेश अलग से जारी किए जाएंगे।
What's Your Reaction?