संगड़ाह-हरिपुरधार रोड पर हरियाणा के पर्यटकों क़ी कार दुर्घटनाग्रस्त
संगड़ाह -हरिपुरधार मार्ग पर नववर्ष के पहले दिन सुबह सुबह बड़यालटा के समीप यमुनानगर से आए पर्यटकों की कार खाई में गिर गई। गाड़ी में मौजूद 4 लोग 2 ठीक है, जबकि 2 की टांगों में काफी चोटे
यंगवार्ता न्यूज़ - संगड़ाह 01-01-2025
संगड़ाह -हरिपुरधार मार्ग पर नववर्ष के पहले दिन सुबह सुबह बड़यालटा के समीप यमुनानगर से आए पर्यटकों की कार खाई में गिर गई। गाड़ी में मौजूद 4 लोग 2 ठीक है, जबकि 2 की टांगों में काफी चोटे हैं। स्थानीय लोगों व 108 एंबुलेंस टीम जिसमें ईएमटी विनोद तथा पायलट रविंद्र ने घायलों को खाई से निकाला और तुरंत संगड़ाह अस्पताल पहुंचाया।
यहां प्राथमिक जांच के बाद दोनों घायलों को उन्हें मेडिकल कॉलेज नाहन रैफर कर दिया गया है। डीएसपी संगड़ाह मुकेश डडवाल ने बताया कि, घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा चुका है और मामले की तहकीकात जारी है।
गौरतलब है कि, क्षेत्र में नववर्ष की पूर्व संध्या पर बर्फ देखने व घूमने फिरने के लिए हर साल पड़ोसी राज्यों से काफी सैलानी पंहुचते हैं और कुछ लोग ड्रिंक करते भी देखे जाते हैं। जिसके कारण हादसे होते रहते है।
What's Your Reaction?