शिमला के मतियाना में दर्दनाक सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत 

नए साल का जश्न तीन युवकों के परिवार के लिए मातम में बदल गया जब एक दर्दनाक सड़क हादसे में उनकी जान चली गई। यह हादसा नए साल की पूर्व संध्या पर मंगलवार रात करीब 11:30 बजे नेशनल हाईवे-5 पर मतियाना के पास पेट्रोल पंप के समीप हुआ

Jan 1, 2025 - 13:59
 0  21
शिमला के मतियाना में दर्दनाक सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     01-01-2025

नए साल का जश्न तीन युवकों के परिवार के लिए मातम में बदल गया जब एक दर्दनाक सड़क हादसे में उनकी जान चली गई। यह हादसा नए साल की पूर्व संध्या पर मंगलवार रात करीब 11:30 बजे नेशनल हाईवे-5 पर मतियाना के पास पेट्रोल पंप के समीप हुआ। किन्नौर के तीन युवक एक कार (एचपी02ए ए-0169) में सवार होकर शिमला से रामपुर की ओर जा रहे थे तभी उनकी कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। हा

दसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोग आवाज सुनकर घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस व प्रशासन को सूचित किया। लेकिन तब तक तीनों युवक दम तोड़ चुके थे।

मृतकों की पहचान अभी तक पूरी तरह से नहीं हो पाई है। लेकिन पुलिस ने प्राथमिक जांच में पता लगाया है कि ये तीनों युवक किन्नौर जिले के रहने वाले थे। 
ठियोग पुलिस स्टेशन ने हादसे को लेकर एफआईआर दर्ज कर ली है। 

घटना की पुष्टि करते हुए डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि हादसे के कारणों की भी जांच की जा रही है। मृतकों की पहचान की जा रही है और जल्द ही पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कर शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow