नशा तस्करों की साढ़े चार करोड़ रुपए की अवैध संपत्ति और नकदी सीज , माफिया पर हिमाचल पुलिस का सर्जिकल स्ट्राइक 

सिरमौर पुलिस ने नशा तस्करों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। सिरमौर पुलिस ने छह अलग-अलग मामलों में नशा माफिया की करीब साढ़े चार करोड रुपए की संपत्ति जब्त की है। जानकारी के मुताबिक जिला सिरमौर पुलिस ने पांवटा साहब के देवी नगर निवासी संजय कुमार उर्फ संजू पुत्र मंगतराम से वर्ष 2017 में 40 . 32 ग्राम हीरोइन बरामद की थी , जिसके चलते आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया था

Oct 14, 2025 - 20:06
Oct 14, 2025 - 20:16
 0  33
नशा तस्करों की साढ़े चार करोड़ रुपए की अवैध संपत्ति और नकदी सीज , माफिया पर हिमाचल पुलिस का सर्जिकल स्ट्राइक 
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब  14-10-2025
सिरमौर पुलिस ने नशा तस्करों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। सिरमौर पुलिस ने छह अलग-अलग मामलों में नशा माफिया की करीब साढ़े चार करोड रुपए की संपत्ति जब्त की है। जानकारी के मुताबिक जिला सिरमौर पुलिस ने पांवटा साहब के देवी नगर निवासी संजय कुमार उर्फ संजू पुत्र मंगतराम से वर्ष 2017 में 40 . 32 ग्राम हीरोइन बरामद की थी , जिसके चलते आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया था। मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक सिरमौर निश्चित सिंह नेगी ने बताया कि सिरमौर पुलिस ने वर्ष 2017 में पांवटा साहिब में संजय कुमार उर्फ संजू को 40 . 32 ग्राम हीरोइन के साथ गिरफ्तार किया था।  उन्होंने कहा कि मादक पदार्थों की तस्करी से आरोपी ने करोड़ों रुपए की संपत्ति अर्जित की थी। 
 
 
 
एसपी ने बताया कि नशा तस्करी के अन्तर्गत जो मुजरिम पकड़े जाने के बावजूद बार-बार नशे के कारोबार में संलिप्त पाए गए उनके विरुद्ध जिला सिरमौर पुलिस द्वारा PIT NDPS Act (Prevention of Illicit Traffic in Narcotic Drug and Psychotropic Substances Act) के अंतर्गत कार्रवाई अमल में लाई है। जिसके चलते पुलिस ने नियमानुसार संजय कुमार उर्फ संजू  के खिलाफ रिपोर्ट तैयार कर गृह सचिव हिमाचल प्रदेश को भेजी। जांच के बाद संजू को 3 महीने का कारावास भी हुआ। उन्होंने कहा कि इसके लिए सरकार ने वाकायदा फाइनेंशियल इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर की तैनाती की थी जिसका जिम्मा डीएसपी हेडक्वार्टर रमाकांत को सौंपा गया। 
उन्होंने कहा कि इस जांच के दौरान एनडीपीएस एक्ट के तहत संजय कुमार ने 1,34,79,508.37 रुपये (एक करोड़ चौंतीस लाख उन्यासी हजार पाँच सौ आठ रुपये सैंतीस पैसे) की अवैध संपत्ति अर्जित की थी , जिसे अटैच किया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने संजू की तमाम संपत्ति को जब्त किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस द्वारा नशीले पदार्थों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनी जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिला सिरमौर में पुलिस ने पांच अलग-अलग मामलों में अपराधियों से 4 करोड़ 43 लाख 31 हजार 551 रुपए 53 पैसे की नकदी और अवैध संपत्ति चीज की है। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।   

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow