पेंशनर्स को तीन साल से झूठे आश्वासनों के सिवाय कुछ नहीं मिला : जयराम ठाकुर

मंडी से जारी बयान में पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के पेंशनर्स इस सरकार के रवैए से बहुत हताश हैं क्योंकि सरकार लगातार तीन साल से उन्हें झूठे आश्वासनों के सिवाय कुछ नहीं दे रही है। पेंशनर्स को सरकार समय पर पेंशन ही नहीं दे पा रही है बाकी सुविधाएं मिलना तो  दूर की बात है। तीन साल में सरकार ने पेंशनरों को इलाज और दवाई के नाम पर एक भी पैसा नहीं दिया है

Dec 8, 2025 - 19:52
 0  12
पेंशनर्स को तीन साल से झूठे आश्वासनों के सिवाय कुछ नहीं मिला : जयराम ठाकुर

यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी  08-12-2025
मंडी से जारी बयान में पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के पेंशनर्स इस सरकार के रवैए से बहुत हताश हैं क्योंकि सरकार लगातार तीन साल से उन्हें झूठे आश्वासनों के सिवाय कुछ नहीं दे रही है। पेंशनर्स को सरकार समय पर पेंशन ही नहीं दे पा रही है बाकी सुविधाएं मिलना तो  दूर की बात है। तीन साल में सरकार ने पेंशनरों को इलाज और दवाई के नाम पर एक भी पैसा नहीं दिया है। जिसकी वजह से उनकी जिंदगी भी खतरे में पड़ गई है। उम्र के इस पड़ाव पर हर किसी को अधिक देखभाल और इलाज की आवश्यकता होती है। बुढ़ापे में सबसे ज्यादा खर्च ही इलाज और दवाओं पर ही होता है। इतने महत्वपूर्ण मामले पर सरकार की उदासीनता ही सरकार की संवेदनहीनता बताती है। जयराम ठाकुर ने कहा कि जिस तरीके से पूरे प्रदेश में पेंशनरों द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा है और धर्मशाला में पेंशनर्स की रैली के बाद सरकार जमीनी तौर पर कुछ करती नजर नहीं आ रही है। 
ऐसे में मेरा मुख्यमंत्री से आग्रह है की पेंशनर्स की समस्याएं बहुत गंभीर हैं और उनका निदान अति शीघ्र किया जाना चाहिए। जिन्होंने कर्मचारी के तौर पर प्रदेश में अपनी सेवाएं देकर प्रदेश के योगदान में अपनी भूमिका निभाई है उनके साथ आज इस तरह का भेदभाव बहुत दुखदाई है। जयराम ठाकुर ने प्रदेश में बेकाबू होते माफिया और ध्वस्त होती कानून व्यवस्था के मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि विभिन्न प्रकार के माफिया और अवैध खनन के लिए हो रही लड़ाई और अपराध में प्रदेश के नेताओं के नाम पहले दिन से ही सामने आए थे लेकिन अब यह प्रकरण आगे बढ़ रहा है और मुख्यमंत्री इसे दूर से देख रहे हैं। अतीत में भी यह देखने को मिला कि बड़े –बड़े नेता माफिया के सामने बेबस नजर आए और उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग खुले मंचों से की गई। इससे इन माफियाओं को मिल रहे सत्ता के संरक्षण का पता चलता है। यह स्थिति न केवल कानून व्यवस्था को चुनौती दे रही है बल्कि प्रदेश की पहचान और संस्कृति के लिए भी खतरा बन रही है। 
उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि अपराधियों, माफिया गतिविधियों और प्रदेश में बढ़ते गन कल्चर पर सख्त और प्रभावी कार्रवाई कर रोक लगाई जाए। जयराम ठाकुर ने संसद में वंदे मातरम पर हुई चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रभावी उद्बोधन की सराहना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने वंदे मातरम के राष्ट्रीय महत्व, उसकी ऐतिहासिक भूमिका और स्वतंत्रता आंदोलन में दिए गए अद्वितीय योगदान को अत्यंत गरिमा और स्पष्टता के साथ सामने रखा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में यह महत्वपूर्ण प्रसंग भी याद दिलाया कि सरोजिनी बोस ने वंदे मातरम पर लगे प्रतिबंध के विरोध में चूड़ियाँ न पहनने का संकल्प लिया था—यह उस समय देश की राष्ट्रीय भावना, आत्मसम्मान और इस गीत के प्रति जनमानस की गहरी निष्ठा का प्रतीक है। 
प्रधानमंत्री ने यह भी रेखांकित किया कि वंदे मातरम ने करोड़ों भारतीयों में स्वतंत्रता की ज्योति जलाई और यह गीत आज भी राष्ट्र की आत्मा से गहराई से जुड़ा है। जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस द्वारा वंदे मातरम पर प्रतिबंध लगाना राष्ट्रीय चेतना को दबाने का दुर्भाग्यपूर्ण कदम था, और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदन में इस ऐतिहासिक सत्य को निर्भीकता से उजागर कर राष्ट्रीय अस्मिता की रक्षा की है। उन्होंने कहा कि वंदे मातरम का सम्मान किसी दल की राजनीति का विषय नहीं, बल्कि भारत की पहचान और गौरव का प्रश्न है। जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सहित देश की जनता वंदे मातरम की प्रतिष्ठा और सम्मान की रक्षा के लिए सदैव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़ी है।
 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow