मंडी के पड्डल मैदान में आयोजित होने वाले जन संकल्प सम्मेलन के लिए मंडी पुलिस ने 650 जवानों को किया तैनात

हिमाचल प्रदेश में सुक्खू सरकार 11 दिसंबर को तीन साल का कार्यकाल पूरा करने जा रही है। इस उपलक्ष्य पर मंडी के पड्डल मैदान में आयोजित होने वाले जन संकल्प सम्मेलन के लिए मंडी पुलिस ने 650 जवानों की तैनाती

Dec 10, 2025 - 13:39
Dec 10, 2025 - 13:59
 0  3
मंडी के पड्डल मैदान में आयोजित होने वाले जन संकल्प सम्मेलन के लिए मंडी पुलिस ने 650 जवानों को किया तैनात

यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी    10-12-2025

हिमाचल प्रदेश में सुक्खू सरकार 11 दिसंबर को तीन साल का कार्यकाल पूरा करने जा रही है। इस उपलक्ष्य पर मंडी के पड्डल मैदान में आयोजित होने वाले जन संकल्प सम्मेलन के लिए मंडी पुलिस ने 650 जवानों की तैनाती कर दी है। इस सम्मेलन के लिए पुलिस विभाग ने शहर को छह सेक्टरों में बांटा हैं। इसके अलावा सभा स्थल पर हर गतिविधि पर नजर बनाए रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। 

यह जानकारी एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि शहर में गाड़ियों की पार्किंग के लिए विभिन्न स्थान चिन्हित किए गए हैं। ऐसे में पार्किंग सेक्टर को उसी आधार पर सब सेक्टरों में बांटा गया है। इस सम्मेलन में पुलिस अधिकारियों सहित 600 से अधिक जवान सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा संभालेंगे। 

साक्षी वर्मा ने बताया कि गेट के अंदर सभा स्थल में जनता को खाने-पीने का सामान, बैग और पर्स ले जाने की अनुमति रहेगी। लेकिन उच्च ज्वलनशील व नुकीले पदार्थों को सभा स्थल में लाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। संदिग्ध सामान की पुलिस द्वारा चेकिंग भी की जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow