श्री मणिमहेश यात्रा की अग्रिम तैयारियों को लेकर कुलदीप सिंह पठानिया ने की बैठक 

उत्तरी भारत की प्रसिद्ध श्री मणिमहेश यात्रा की अग्रिम तैयारियों के संबंध में बचत भवन चंबा में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया की

Jul 20, 2024 - 17:29
 0  15
श्री मणिमहेश यात्रा की अग्रिम तैयारियों को लेकर कुलदीप सिंह पठानिया ने की बैठक 

यंगवार्ता न्यूज़ - चंबा     20-07-2024

उत्तरी भारत की प्रसिद्ध श्री मणिमहेश यात्रा की अग्रिम तैयारियों के संबंध में बचत भवन चंबा में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया की। बैठक में मणिमहेश यात्रा के दौरान प्रशासनिक दायित्वों तथा श्रद्धालुओं को दी जाने वाली सुख सुविधाओं वारे गहन विचार विमर्श किया गया।

बैठक में श्री मणिमहेश यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधाओं के दृष्टिगत कानून व्यवस्था,  सड़कों के मुरम्मत संबंधी कार्यों , परिवहन सुविधा, यातायात व पार्किंग प्रबंधन, साफ सफाई, श्रद्धालुओं के पंजीकरण, भोजन तथा रहने संबंधी व्यवस्थाओं, जलापूर्ति, चिकित्सा सुविधा, विद्युत एवं ऊर्जा संबंधी आवश्यकताओं, दूरसंचार व सूचना प्रणाली,संभावित आपदा की स्थिति में बचाव कार्यों के अलावा पर्यटन को बढ़ावा देने संबंधी गतिविधियों वारे विस्तृत चर्चा की गई।
 
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि श्री मणिमहेश यात्रा 28 अगस्त से 11 सितंबर तक आयोजित होगी तथा इस दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा का विशेष ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को दी जाने वाली सुविधाओं से संबंधित विभिन्न कार्यों व व्यवस्थाओं को समय रहते पूरा किया जाए। 

उन्होंने बताया कि सरकार इस बार श्री मणिमहेश यात्रा के लिए श्रद्धालुओं को हेली टैक्सी सुविधा चंबा से उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत है। इससे पूर्व श्री मणिमहेश यात्रा के  संबंध में प्रशासनिक तैयारियों  वारे  एसडीएम भरमौर कुलबीर सिंह राणा ने पावरप्वाइंट प्रस्तुति  के माध्यम से विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों बारे क्रमवार विस्तृत जानकारी दी। 

बैठक में विधानसभा क्षेत्र चंबा के विधायक नीरज नैयर, चुराह विधानसभा क्षेत्र से पूर्व कांग्रेस उम्मीदवार यशवंत खन्ना, नगर परिषद चंबा की अध्यक्षा नीलम नैयर, उपायुक्त मुकेश रेपसवाल,  मुख्य वन अरण्यपाल अभिलाष दामोदरन,अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मेहरा, एसडीएम चंबा अरुण शर्मा, एसडीएम भरमौर कुलबीर सिंह राणा, जल शक्ति विभाग के अधीक्षण अभियंता राजेश मोंगरा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विशाल मोंगरा, उपनिदेशक उच्च शिक्षा प्यार सिंह तथा उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा ज्ञान चंद के अतिरिक्त मिंजर मेला 2024 के लिए गठित विभिन्न समितियों के संयोजक व सदस्यों  सहित जिला के विभिन्न विभागों के अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow