जल रक्षकों समेत सभी पैरा वर्कर और आउटसोर्स का वेतन समय से जारी करे सरकार : जयराम ठाकुर

सराज के बागाचनोगी में अंडर-19 खण्ड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का नेता प्रतिपक्ष ने किया शुभारंभ अंडर-12 प्रतियोगिता पर लगी रोक हटाने का सरकार से  किया अनुरोध

Sep 7, 2024 - 19:10
Sep 7, 2024 - 19:47
 0  15
जल रक्षकों समेत सभी पैरा वर्कर और आउटसोर्स का वेतन समय से जारी करे सरकार : जयराम ठाकुर

यंगवार्ता न्यूज़ - मण्डी  07- 09 - 2024
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मंडी से जारी प्रेस वक्तव्य में कहा कि प्रदेश के सभी पैरा वर्कर्स, आउटसोर्स कर्मियों को सरकार समय से मानदेय जारी करे। जल रक्षकों ने बीते कल विधानसभा कूच के दौरान अपनी व्यथा मीडिया के सामने कही। मानदेय बहुत कम होने के बावजूद भी उन्हें समय से नहीं मिलता , छह महीनें तक इंतज़ार भी करना पड़ता है। तब जाकर कहीं वेतन आता है। यह स्थिति प्रदेश के अन्य पैरावर्कर्स की भी है। कई विभागों में कार्यरत आउटसोर्स कर्मी भी जब मिलते हैं तो उनकी भी यही शिकायत रहती है कि उनका वेतन बहुत विलंब से आता है। 
यह दुर्भाग्यपूर्ण हैं। सरकार ऐसी व्यवस्था करें कि सभी का वेतन और मानदेय समय से आए। देर से वेतन और मानदेय आने से सभी को बहुत समस्या होती हैं। हर किसी को परिवार चलाना है, जिसके लिए समय से उनके काम की कीमत मिलनी ही चाहिए। जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार जल रक्षकों की मांगों को सुने और सहानुभूतिपूर्वक विचार करे। सरकार ने तानाशाहीपूर्ण रवैया अपनाते हुए सभी से संवाद का मार्ग बंद कर दिया है। सरकार से आज हर वर्ग क्यों हताश होकर सड़कों पर है सरकार को इस बारे में भी विचार करने की आवश्यकता है। प्रदेश में विकास के हर तरह के काम रुके हैं। 
लोगों को रोजगार मिल नहीं रहा है। कांग्रेस द्वारा चुनाव के पहले हर वर्ग को तमाम तरह के आश्वासन दिए गये लेकिन सरकार बनने के बाद उन वादों को पूरा करना तो दूर की बात है लोगों की बातें तक नहीं सुनी गई। तानाशाही और संवादहीनता के कारण आज यह स्थिति बनी है। नेता प्रतिपक्ष ने सराज विधानसभा क्षेत्र के बागाचनोगी में अंडर-19 खण्ड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उन्होंने छात्रों से कहा कि खेल-कूद से जहां स्वास्थ्य और सामर्थ्य बढ़ती हैं वही व्यक्तित्व में खेल भावना का विकास होता है। 
जो खिलाड़ी को नेतृत्व का हुनर भी देती है और हार जीत के समय समभाव होकर भविष्य की चुनौतियों से निपटने का हौसला भी देती है। खेलकूद स्पर्धाएं मानसिक और शारीरिक तौर पर बच्चों को मजबूत रखती हैं, वहीं संघर्ष एवं परिश्रम का अनुभव भी देती हैं। उन्होंने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बच्चों को शुभकामनाएं भी दी। नेता प्रतिपक्ष ने सरकार से अंडर-12 प्रतियोगिता विभाग द्वारा लगाई रोक को तत्काल प्रभाव से हटाने के लिए मुख्यमंत्री से अनुरोध भी किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow