श्री पंचायती अखाड़ा नया उदासीन में श्रीचंद्र जयंती धूमधाम से आयोजित 

उदासीनाचार्य भगवान श्रीचंद्र जयंती के अवसर पर कनखल पहाड़ी बाजार स्थित श्री पंचायती अखाड़ा नया उदासीन में भगवान श्री चंद्र के विग्रह का भव्य श्रंग्रार किया गया और धर्म ध्वजा फहरायी

Sep 12, 2024 - 12:56
 0  11
श्री पंचायती अखाड़ा नया उदासीन में श्रीचंद्र जयंती धूमधाम से आयोजित 

न्यूज़ एजेंसी - हरिद्वार    12-09-2024

उदासीनाचार्य भगवान श्रीचंद्र जयंती के अवसर पर कनखल पहाड़ी बाजार स्थित श्री पंचायती अखाड़ा नया उदासीन में भगवान श्री चंद्र के विग्रह का भव्य श्रंग्रार किया गया और धर्म ध्वजा फहरायी गयी। 

मुखिया महंत भगतराम के संयोजन में सभी तेरह अखाड़ों के संत महापुरुषों ने हवन यज्ञ व आरती कर भोग लगाया और मानव कल्याण के लिए अरदास की। इस दौरान संत समागम का भी आयोजन किया गया श्री पंचायती अखाड़ा नया उदासीन मुखिया महंत भगतराम महाराज ने कहा कि राष्ट्र की एकता अखण्डता और हिंदू धर्म को बचाने में भगवान श्रीचंद ने अहम भूमिका निभायी। 

भगवान श्रीचंद्र की शिक्षाएं सदैव प्रासंगिक रहेंगी। सभी को उनके दिखाए मार्ग पर चलते हुए सनातन हिंदू धर्म के उत्थान एवं मानव कल्याण के लिए प्रयत्नशील रहना चाहिए।संत समागम का संचालन महामंडलेश्वर स्वामी हरिचेतनानंद ने किया। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow