ऋषिकेश के दयानंद आश्रम घाट पर गंगा के तेज बहाव की जद आया हरियाणा का पर्यटक, तलाश में जुटी एसडीआरएफ

हरियाणा से ऋषिकेश आया एक पर्यटक रविवार सुबह गंगा में बह गया। एसडीआरएफ पर्यटक की तलाश में जुटी है लेकिन अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिल सका है। जानकारी के अनुसार वरदान राजन (67)  पुत्र श्रीनिवासन गोपालन , सिटी फेज 2 गुड़गांव हरियाणा अपने साथियों के साथ दयानंद आश्रम आए थे। सुबह वह स्नान के लिए घाट पर चले गए

Sep 8, 2024 - 19:04
 0  14
ऋषिकेश के दयानंद आश्रम घाट पर गंगा के तेज बहाव की जद आया हरियाणा का पर्यटक, तलाश में जुटी एसडीआरएफ
यंगवार्ता न्यूज़ - देहरादून   08-09-2024

हरियाणा से ऋषिकेश आया एक पर्यटक रविवार सुबह गंगा में बह गया। एसडीआरएफ पर्यटक की तलाश में जुटी है लेकिन अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिल सका है। जानकारी के अनुसार वरदान राजन (67)  पुत्र श्रीनिवासन गोपालन , सिटी फेज 2 गुड़गांव हरियाणा अपने साथियों के साथ दयानंद आश्रम आए थे। सुबह वह स्नान के लिए घाट पर चले गए। 
इस दौरान वह अनियंत्रित होकर गंगा में गिर गए और कुछ ही देर में तेज बहाव में बह गए। सूचना पर जल पुलिस व एसडीआरएफ टीम पर्यटक की खोज में जुट गई। परिजनों को सूचित कर दिया गया है। थाना लक्ष्मण झूला क्षेत्र में गीता भवन घाट पर शनिवार को पंजाब का एक पर्यटक गंगा स्नान के दौरान नदी में डूब गया था।
 उसकी तलाश के लिए एसडीआरएफ और जल पुलिस की टीम सर्च अभियान चला रही है, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग सका है। डूबने वाले व्यक्ति की पहचान अभिमन्यु सिंह विनायक निवासी पी-1/101, वेस्टर्न पार्क, व्यू रेजिडेंस, सेक्टर 66, मोहाली, पंजाब के रूप में की गई। थाना लक्ष्मण झूला प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी ने बताया कि घटना के संबंध में डूबे पर्यटक के परिजनों को सूचित किया गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow