जमीन के लिए उजाड़ दी भाई की दुनिया , पूर्व फौजी ने माँ , भाई-भाभी और तीन मासूम बच्चों का किया कत्ल

कहते हैं कि जर , जोरू और जमीन को लेकर ही अक्सर परिवारों में लड़ाई झगडे होते है। इसका जीता जागता उदाहरण हरियाणा के अंबाला के नारायणगढ़ के गांव पीर माजरी डेरे में देर रात को सामने आया। जहां एक पूर्व फौजी ने जमीन के लिए न केवल अपनी मां , भाई और भाभी का कत्ल कर दिया , बल्कि भाई के तीन मासूम बच्चों को भी नहीं बक्शा , उन्हें भी पूर्व फौजी ने मौत के घाट उतार दिया

Jul 22, 2024 - 19:48
 0  205
जमीन के लिए उजाड़ दी भाई की दुनिया , पूर्व फौजी ने माँ , भाई-भाभी और तीन मासूम बच्चों का किया कत्ल
यंगवार्ता न्यूज़ - अंबाला  22-07-2024
कहते हैं कि जर , जोरू और जमीन को लेकर ही अक्सर परिवारों में लड़ाई झगडे होते है। इसका जीता जागता उदाहरण हरियाणा के अंबाला के नारायणगढ़ के गांव पीर माजरी डेरे में देर रात को सामने आया। जहां एक पूर्व फौजी ने जमीन के लिए न केवल अपनी मां , भाई और भाभी का कत्ल कर दिया , बल्कि भाई के तीन मासूम बच्चों को भी नहीं बक्शा , उन्हें भी पूर्व फौजी ने मौत के घाट उतार दिया। मामला हरियाणा के अंबाला जिला के नारायणगढ़ उप मंडल के समिति गांव पीर माजरी डेरे  का है जहां एक पूर्व फौजी ने रविवार देर रात को ऐसा कत्लेआम मचा दिया कि वारदात को सुनकर हर किसी की रूह कांप जाती है। 
हत्यारे ने मां केवल जन्म देने वाली मां की हत्या कर दी , बल्कि भाई भाभी के साथ-साथ उनके तीन मासूम बच्चों को भी मौत के घाट उतार दिया। बताते हैं कि दोनों भाइयों में पिछले कई दिनों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। बताया जाता है कि दोनों भाइयों के पास दो एकड़ जमीन थी इसी बीच रास्ते को लेकर दोनों भाइयों में विवाद चल रहा था। कई बार दोनों भाइयों में इसको लेकर पहले भी बहसबाजी हो चुकी थी , लेकिन फिर मामला शांत हो जाता था। पूर्व फौजी भूषण ने इसी रंजिश के चलते रविवार रात को अपने माँ , भाई , भाभी सहित भतीजी भतीजा का भी बेरहमी से कत्ल कर दिया। 
हैवानियत की हद यहीं खत्म नहीं हुई , बल्कि पूर्व फौजी ने सभी की हत्या करने के बाद देर रात को ही शवों को जलाने का प्रयास भी किया गया , लेकिन जब पूर्व फौजी के पिता ने इसका विरोध किया तो पूर्व फौजी ने अपने पिता को भी घायल कर दिया। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी अंबाला सुरेंद्र सिंह ने बताया कि नारायणगढ़ के पीर माजरी डेरे गांव में दो भाइयों के बीच जमीनी विवाद चल रहा था। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी भूषण ने अपने ससुराल वालों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया है। मृतकों में आरोपी की मां, उसका भाई, भाई की पत्नी और उसके 2 बच्चे शामिल हैं। 
इनकी पहचान हरीश कुमार (35) , उसकी पत्नी सोनिया (32) , मां सरोपी देवी (65) , हरीश की बेटी याशिका (5), 6 माह का बेटा भूपेश व 6 वर्षीय परी बालिका के रूप में हुई है। एसपी ने बताया कि पिता की शिकायत पर भूषण समेत कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है। उन्होंने कहा कि रिटायर्ड फौजी ने 6 लोगों की हत्या करने के बाद शवों को जलाने का प्रयास भी किया गया , लेकिन तब तक घटना का पता आसपास के लोगों को भी चल गया था। 
उन्होंने कहा कि पुलिस ने देर रात को ही घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को कब्जे में ले लिया है , जिन्हें अंबाला कैंट ले जाया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने फिलहाल कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने लोगों को मोर्चरी हाउस में रखा गया है अभी शवों का पोस्टमार्टम होना बाकी है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow