देश को मिले 108 अग्निवीर , 14 गोरखा प्रशिक्षण केंद्र सुबाथू में अग्निवीरों के पहले बैच की पासिंग आउट परेड
सुबाथू में 14 गोरखा प्रशिक्षण केंद्र के ऐतिहासिक सलारिया स्टेडियम में आज एक प्रभावशाली पासिंग आउट परेड में 108 अग्निवीर पास आउट हुए

सुबाथू में 14 गोरखा प्रशिक्षण केंद्र के ऐतिहासिक सलारिया स्टेडियम में आज एक प्रभावशाली पासिंग आउट परेड में 108 अग्निवीर पास आउट हुए। भारतीय सेना में अग्निपथ योजना के कार्यान्वयन पर 31 सप्ताह की कड़ी ट्रेनिंग पुरा होने पर यह पहला बैच पास आउट हो रहा है।
What's Your Reaction?






