मैक्लोडगंज में हुड़दंगबाजी करना पड़ा महंगा, पुलिस ने 4,500 रुपये का किया चालान

हरी राज्यों के पर्यटकों को पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज में हुड़दंगबाजी करना महंगा साबित हुआ है। तेज रफ्तार वाहन के बाहर लटकर सफर करने पर पुलिस ने 4,500 रुपये का चालान थमाया

Jul 17, 2024 - 17:30
 0  18
मैक्लोडगंज में हुड़दंगबाजी करना पड़ा महंगा, पुलिस ने 4,500 रुपये का किया चालान

यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला    17-07-2024

बाहरी राज्यों के पर्यटकों को पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज में हुड़दंगबाजी करना महंगा साबित हुआ है। तेज रफ्तार वाहन के बाहर लटकर सफर करने पर पुलिस ने 4,500 रुपये का चालान थमाया है। दरअसल, बुधवार को हरियाणा नंबर का एक लग्जरी वाहन धर्मशाला से मैक्लोडगंज की तरफ जा रहा था। 

इस वाहन के सनरूफ पर दो युवक खड़े थे, जबकि तीन लोग वाहन के दाहिनी और बाईं तरफ लटके हुए थे। इस वाहन की रफ्तार भी अधिक थी। धर्मशाला से मैक्लोड़गंज सड़क मार्ग पर कई तीखे मोड़ हैं और सड़क के किनारे झाड़ियां भी हैं। वहीं सैन्य क्षेत्र में कंटीली तारें भी हैं। ऐसे में यहां कोई हादसा हो सकता था।

धर्मशाला के अधिवक्ता अजय ठाकुर ने वाहन के बाहर लटके इन पर्यटकों की हुड़दंगबाजी का वीडियो बना लिया। उन्होंने यह वीडियो अमर उजाला कार्यालय धर्मशाला में भेजा। इसके बाद अमर उजाला ने यह वीडियो पुलिस को व्हाटसऐप से प्रेषित किया। वीडियो मिलते ही पुलिस हरकत में आई। 

कांगड़ा पुलिस ने दूरभाष के माध्यम से मैक्लोडगंज पुलिस को सूचना दी। मैक्लोडगंज पहुंचते ही पुलिस ने इस वाहन को अपने कब्जे में लिया और वाहन का 4500 रुपये का चालान काटा।  

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow