छात्रा से दुष्कर्म : विद्यार्थियों ने सीयू के परिसरों में जड़े ताले, विवि प्रशासन ने निलंबित किया आरोपी शिक्षक
केंद्रीय विश्वविद्यालय के शाहपुर परिसर के एक प्रोफेसर पर छात्रा के साथ दुष्कर्म के आरोप लगने के बाद तनातनी बढ़ गई है। बुधवार को भारतीय विद्यार्थी परिषद सहित विवि के विद्यार्थियों की ओर से सीयू के धर्मशाला, शाहपुर और देहरा परिसर में तालाबंदी
यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला 28-03-2024
केंद्रीय विश्वविद्यालय के शाहपुर परिसर के एक प्रोफेसर पर छात्रा के साथ दुष्कर्म के आरोप लगने के बाद तनातनी बढ़ गई है। बुधवार को भारतीय विद्यार्थी परिषद सहित विवि के विद्यार्थियों की ओर से सीयू के धर्मशाला, शाहपुर और देहरा परिसर में तालाबंदी कर कुलपति और डीन अकादमिक का घेराव कर प्रदर्शन किया गया।
इस बीच विवि प्रशासन ने आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया है और उसके खिलाफ जांच कमेटी का गठन किया गया है। छात्रों के प्रदर्शन के कारण यूनिवर्सिटी में कोई भी शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक गतिविधि नहीं हुई।
विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री राहुल राणा ने बताया कि पूर्व में भी धर्मशाला और देहरा परिसर में इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं की गई है। अब इस मामले में भी यूनिवर्सिटी प्रशासन की तरफ से ढील बरती जा रही है।
इस तरह की घटना का इस विश्वविद्यालय में होना पूरे विश्वविद्यालय प्रशासन पर प्रश्न चिह्न खड़ा करती है कि आखिरकार क्यों शिक्षक और शिष्य के पवित्र रिश्ते को तार-तार किया जा रहा है।
आरोपी प्रोफेसर को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धारा 376 के तहत केस दर्ज किया गया है। जबकि पीड़िता का मेडिकल करवा लिया है। मामले को लेकर आगे की कार्रवाई जारी है। सुरिंदर सिंह, एसएचओ, पुलिस थाना शाहपुर
What's Your Reaction?