राज्य चयन आयोग शीघ्र घोषित कर सकता है जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (आईटी) पोस्ट कोड-817 का परिणाम 

हमीरपुर स्थित राज्य चयन आयोग जल्द ही जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (आईटी) पोस्ट कोड-817 का परिणाम घोषित कर सकता है। विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अगले 2 से 3 दिनों के भीतर यह परिणाम घोषित किया जा सकता है। इससे चयन आयोग द्वारा लम्बे अरसे से परिणाम को घोषित करने के इंतजार में बैठे जेओए अभ्यर्थियों को राहत मिल सकेगी

Jul 25, 2024 - 20:02
 0  20
राज्य चयन आयोग शीघ्र घोषित कर सकता है जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (आईटी) पोस्ट कोड-817 का परिणाम 
यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर  25-07-2024
हमीरपुर स्थित राज्य चयन आयोग जल्द ही जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (आईटी) पोस्ट कोड-817 का परिणाम घोषित कर सकता है। विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अगले 2 से 3 दिनों के भीतर यह परिणाम घोषित किया जा सकता है। इससे चयन आयोग द्वारा लम्बे अरसे से परिणाम को घोषित करने के इंतजार में बैठे जेओए अभ्यर्थियों को राहत मिल सकेगी। 
बताया जा रहा है कि चयन आयोग के वरिष्ठ अधिकारियों को इस मामले में माननीय उच्च न्यायालय ने तलब किया है। वे पिछले 3 दिनों से शिमला में डटे हुए हैं और उच्च न्यायालय और सरकार के आदेशों का इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि राज्य चयन आयोग परिसर में पिछले करीब 5 दिनों से जेओए (आईटी) के परीक्षा परिणाम को जल्द घोषित करने के लिए दर्जनों अभ्यर्थी तम्बू गाड़कर क्रमिक अनशन पर बैठे हुए हैं। 
अभ्यर्थियों का कहना है कि करीब 5 वर्षों से उनके दिए टैस्ट का परिणाम घोषित नहीं किया गया है, जिससे वे मजबूरी और असमंजस की स्थिति में समय व्यतीत कर रहे हैं और सरकार द्वारा उनके भविष्य से भी खिलवाड़ किया जा रहा है। प्रशासनिक अधिकारी जितेन्द्र सांजटा ने बताया कि वह जेओए आईटी पोस्ट कोड-817 के मामले को लेकर माननीय उच्च न्यायालय में गए हुए हैं। 
उन्होंने संभावना जताई कि अगले 2 से 3 दिनों के भीतर इसका परिणाम घोषित किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि परिणाम को लेकर बेहद पारदर्शिता बरती जा रही है। चेयरमैन से हरी झंडी मिलते और औपचारिकताओं को पूरा करते ही परिणाम को जल्द घोषित कर दिया जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow