करियर अकादमी नाहन में (XI से XII विज्ञान) तथा (X) गणित विषय के लिए नवीन ट्‌यूशन बैच आरंभ 

करियर अकादमी नाहन में (XI से XII विज्ञान) तथा (X) गणित विषय के लिए नवीन ट्‌यूशन बैच आरंभ हो चुका है। 3 सितम्बर 2024 से आरम्भ यह बैच तीन से चार माह तक चलेगा

Sep 7, 2024 - 16:02
 0  14
करियर अकादमी नाहन में (XI से XII विज्ञान) तथा (X) गणित विषय के लिए नवीन ट्‌यूशन बैच आरंभ 

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन     07-09-2024

करियर अकादमी नाहन में (XI से XII विज्ञान) तथा (X) गणित विषय के लिए नवीन ट्‌यूशन बैच आरंभ हो चुका है। 3 सितम्बर 2024 से आरम्भ यह बैच तीन से चार माह तक चलेगा।

इस ट्यूशन बैच के अंतर्गत दिए गए विषयों पर विस्तृत व टेक्नोलॉजी के साथ डिजिटल बोर्ड द्वारा कक्षाएं प्रदान की जाएगी। विद्‌यालय के अनुभवी शिक्षक व्यक्तिगत ध्यान देकर छात्रों का मार्गदर्शन करेंगे व विभिन्न विषयों के पाठ्यक्रम और प्रमुख उपविषय पर ध्यान केंद्रित करवाया जाएगा।

इसके अतिरिक्त 10 से 14 वर्षीय छात्र- छात्राओं के लिए इंग्लिश स्पीकिंग व ग्रामर कक्षाएं भी करियर अकादमी मे प्रारंभ हो चुकी है। जो छात्रों को आधुनिक शिक्षा की प्रमुख मांग अग्रेजी स्पीकिंग के लिए उपयुक्त साबित होगी। 

व्याकरणिक त्रुटियों पर काम करके छात्रो की अंग्रेजी भाषा मे बातचीत करने की क्षमता को बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा। इससे छात्रों के व्यक्तित्व व व्यवहार में आत्मविश्वास झलकेगा। करियर अकादमी नाहन में इच्छुक छात्र जल्द से जल्द अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है |

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow