कालाअंब में जल जनित बीमारियों ने पसारे पैर , दूषित जल से फैल रही बीमारियां

भले ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा जल जनित बीमारियों से बचने के लिए जागरूकता अभियान चलाए जाते हैं , लेकिन औद्योगिक नगरी कालाअंब  में इन दिनों जल जनित बीमारियों ने पैर पसार दिए हैं। जानकारी के मुताबिक कालाअंब  में इन दिनों टाइफाइड मलेरिया और उल्टी दस्त के मामले लगातार बढ़ रहे हैं , जिससे स्थानीय लोग सहमे हुए हैं।

Sep 16, 2024 - 17:22
 0  24
कालाअंब में जल जनित बीमारियों ने पसारे पैर , दूषित जल से फैल रही बीमारियां
 
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  16-09-2024
भले ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा जल जनित बीमारियों से बचने के लिए जागरूकता अभियान चलाए जाते हैं , लेकिन औद्योगिक नगरी कालाअंब  में इन दिनों जल जनित बीमारियों ने पैर पसार दिए हैं। जानकारी के मुताबिक कालाअंब  में इन दिनों टाइफाइड मलेरिया और उल्टी दस्त के मामले लगातार बढ़ रहे हैं , जिससे स्थानीय लोग सहमे हुए हैं। कालाअंब पंचायत के उप प्रधान इस्लाम मोहम्मद ने बताया कि कालाअंब में ट्यूबवेल से जो पानी की सप्लाई की जाती है उसमें बारिश का पानी मिल जाता है , जिसके चलते लोग बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। 
इस्लाम मोहम्मद ने बताया कि कालाअंब  स्थित ट्यूबल में जैसे ही बारिश होती है तो उसमें बारिश का पानी मिल जाता है जिसके चलते ट्यूबवेल का पानी भी दूषित हो जाता है। उन्होंने कहा कि इसको लेकर उन्होंने करीब 10 माह पहले जल शक्ति विभाग को भी अवगत करवाया था कि ट्यूबवेल के आसपास सुरक्षा की दृष्टि से चारों तरफ दीवार लगाई जाए , ताकि बारिश का पानी ट्यूबवेल में प्रवेश न करें , लेकिन विभाग द्वारा इस पर कोई भी कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है। उन्होंने कहा कि इस बारे में उन्होंने जल शक्ति विभाग के अधीक्षण अभियंता से भी बात की है , लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है। 
इस्लाम मोहम्मद ने बताया कि आलम यह है की कालाअंब में इन दिनों मलेरिया , टाइफाइड और उल्टी - दस्त के रोगियों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ रही है। उन्होंने जल शक्ति विभाग और स्थानीय प्रशासन से मांग की है कि कालाअंब में जो ट्यूबवेल के पानी की आपूर्ति हो रही है उसको सही किया जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि ट्यूबवेल में बरसात का पानी मिक्स ना हो , क्योंकि बरसात का पानी मिक्स होने के चलते ही जल जनित बीमारियां फैल रही है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow