हिमाचल में मत्स्य उत्पादन को बढ़ावा देने की दिशा में कई नई योजनाओं को धरातल पर उतारने की तैयारी

हिमाचल में मत्स्य उत्पादन को बढ़ावा देने की दिशा में कई नई योजनाओं को धरातल पर उतारने की तैयारी चल रही है। इस कड़ी में मंडी-भराड़ी से औहर व मनाली तक के क्षेत्र में फिश वेंडर जोन बनाने की योजना

Sep 18, 2024 - 11:57
 0  13
हिमाचल में मत्स्य उत्पादन को बढ़ावा देने की दिशा में कई नई योजनाओं को धरातल पर उतारने की तैयारी

यंगवार्ता न्यूज़ - बिलासपुर    18-09-2024

हिमाचल में मत्स्य उत्पादन को बढ़ावा देने की दिशा में कई नई योजनाओं को धरातल पर उतारने की तैयारी चल रही है। इस कड़ी में मंडी-भराड़ी से औहर व मनाली तक के क्षेत्र में फिश वेंडर जोन बनाने की योजना है। इस संदर्भ में तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने मत्स्य विभाग के निदेशालय में निदेशक व अन्य अधिकारियों के साथ मीटिंग में विस्तृत चर्चा की है। 

धर्माणी ने विभाग को प्रदेश में मछली उत्पादन को बढ़ावा देने के साथ-साथ मछली के प्रसंस्करण की ओर ध्यान केंद्रित करने का सुझाव दिया है। उन्होंने कहा कि जिला बिलासपुर चंडीगढ़-मनाली और धर्मशाला-शिमला फोरलेन से जुड़ चुका है, जिसके कारण जिला में पर्यटन गतिविधियों में बढ़ावा देखने को मिल रहा है। ऐसे में फिश वेंडर जोन बनाने से पर्यटकों को विशेष कर बिलासपुर में रोका जा सकता है, जहां मछली के बने व्यंजनों का स्वाद ले सकते हैं।

इससे जिला के मछुआरों सहित युवाओं को भी रोजगार मिल सकता है। उन्होंने विभाग को फिश फूड मेले के आयोजन करने का भी निर्देश दिया। प्रदेश सरकार फिश पॉन्ड बनाने के लिए 80 प्रतिशत सबसिडी दे रही है। मंत्री ने चमेरा और रणजीत सागर डैम में मछली के कम उत्पादन पर अधिकारियों को विशेष ध्यान देने को कहा। मछली पालकों और प्रदेश में मछली से तैयार उत्पादों को बेचने वाले वेंडर की निदेशिका को ऑनलाइन और गूगल मैप से जोडऩे के निर्देश दिए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow