हमीरपुर के शहीद जवान अरविंद का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार,मां और पत्नी रो रोकर बेसुध

जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ इलाके में आतंकवादियों से लोहा लेते समय बलिदान हुए हमीरपुर के लहद गांव के जवान अरविंद का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। सेना में ही कार्यरत छोटे भाई परमजीत ने बलिदानी बड़े भाई अरविंद की चिता को मुखाग्नि दी

Sep 15, 2024 - 15:59
 0  77
हमीरपुर के शहीद जवान अरविंद का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार,मां और पत्नी रो रोकर बेसुध

यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर    15-09-2024

जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ इलाके में आतंकवादियों से लोहा लेते समय बलिदान हुए हमीरपुर के लहद गांव के जवान अरविंद का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। सेना में ही कार्यरत छोटे भाई परमजीत ने बलिदानी बड़े भाई अरविंद की चिता को मुखाग्नि दी। 

पार्थिव देह घर पहुंचते ही चीख पुकार से माहौल गमगीन हो गया। पौने बारह बजे के करीब बलिदानी की पार्थिव देह घर पर पहुंची तो मां और पत्नी रो रोकर बेसुध हो गई। बलिदानी अरविंद सिंह की अंतिम यात्रा में सैकड़ों आंखें नम थीं। 

गांव में पहुंचने से पहले सड़क से गांव तक युवाओं ने बाइक रैली निकालकर शहीद अरविंद सिंह को श्रद्धांजलि दी और भारत माता की जय के नारे लगाए। किश्तवाड़ में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के दौरान सिपाही अरविंद बलिदान हो गए थे।

बलिदानी अरविंद का अंतिम संस्कार पूरे सैन्य सम्मान के साथ गांव के ही शमशान घाट में किया गया। इस मौके पर उपायुक्त हमीरपुर अमरजीत सिंह, एएसपी राजेश कुमार, नादौन एसडीएम अपराजिता चंदेल के अलावा सैकड़ों की तादाद में स्थानीय लोग मौजूद रहे। इस अवसर पर उपयुक्त अमरजीत सिंह, एएसपी राजेश एसडीएम अपराजिता चंदेल के अलावा सैकड़ों की तादात में लोग मौजूद रहे। 

वहीं, शहीद अरविंद के चचेरे भाई संदीप कुमार ने बताया कि अरविंद अभी कुछ दिन पहले ही जन्माष्टमी के दौरान घर पर आए हुए थे और छुट्टियां बिताकर वापस गए थे। उन्होंने अरविंद की शहादत पर फख्र है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow