सुक्खू सरकार के पिछले 9 माह के कार्यकाल में देखने को नहीं मिला कोई परिवर्तन : विनय गुप्ता 

सुक्खू सरकार में पिछले 9 माह के कार्यकाल में कोई परिवर्तन देखने को नहीं मिला है। नाहन विधानसभा में विकास कार्य ठप होकर रह गए

Sep 6, 2023 - 16:21
 0  40
सुक्खू सरकार के पिछले 9 माह के कार्यकाल में देखने को नहीं मिला कोई परिवर्तन : विनय गुप्ता 

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन    06-09-2023

सुक्खू सरकार में पिछले 9 माह के कार्यकाल में कोई परिवर्तन देखने को नहीं मिला है। नाहन विधानसभा में विकास कार्य ठप होकर रह गए हैं। मात्र उन कार्यों का उद्घाटन नाहन के कांग्रेसी विधायक कर रहे हैं जो भाजपा के शासन काल में पूरे हो चुके हैं या 20 प्रतिशत बचे हुए हैं। 

बुधवार को भाजपा के जिला अध्यक्ष विनय गुप्ता ने यहां आयोजित प्रेस वार्ता में यह आरोप लगाए हैं। कोई नया कार्य स्वीकृत नहीं हो रहा है। गुप्ता ने कहा कि बुधवार को नाहन के कांग्रेस विधायक ने सलानी में दो सड़कों के शिलान्यास किए। ये कार्य पहले ही भाजपा के शासन काल में शुरू हो चुके थे। इससे पहले भी विधायक ने ग्राम पंचायत सैनवाला-मुबारिकपुर में इसी तरह से शिलान्यास किए थे। 

हर क्षेत्र में विकास कार्य ठप होकर रह गए हैं। नाहन मेडिकल कॉलेज का कार्य पिछले कई माह से बंद पड़ा है। मेडिकल कॉलेज के नर्सिंग ब्लॉक के 70 करोड़ रुपए मंजूर हुए हैं। इसी तरह मदर एंड चाइल्ड वार्ड के 20 करोड़ रुपए भी आए पड़े हैं। 

नाहन बाई पास का मामला जस का तस रह गया। पूर्व विधायक राजीव बिंदल ने रक्षा मंत्री से मुद्दा उड़ाकर कांसीवाला बाई पास सड़क का निर्माण करवाया। इस बरसात में सड़क का सत्यानास हो गया। मगर विधायक ने इस सड़क की रिपेयर के लिए अभी तक कोई कदम नहीं उड़ाया। 

विधायक सोलंकी खुद को धारट  पुत्र कहते हैं। मगर धारटीधार में सैंकड़ों ऐसी सड़कें हैं जो अभी तक या तो बनी ही नहीं हैं या कच्ची पड़ी है। उन्होंने विधायक को नसीहत देते हुए कहा कि कम से कम अपने क्षेत्रों की सड़कों का हाल तो जान लें।

नाहन जाबल का बाग़, जमटा-महीपुर सड़क का हाल बेहाल है। विक्रमबाग रोड पर हरिजन बस्ती पूल जो भाजपा के समय में 85 प्रतिशत तक पूर्ण हो गया था। बरसात में वह भी क्षतिग्रस्त हो गया है। 

विनय गुप्ता ने कहा कि उनकी गृह पंचायत में बदल फटने की घटना से 20 परिवार बूरी तरह प्रभावित हुए। उनके पुत्रों ने अपनी निजी राशि से पंचायत में 1 लाख रुपए लोगों के पुनर्वास के लिए दिया। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष प्रताप ठाकुर भी मौजूद थे। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow