इंडिया गठबंधन की जनसभा में हंगामा, धक्का-मुक्की के बीच बिना भाषण के चलते बने राहुल गांधी और अखिलेश यादव 

लोकसभा चुनाव को लेकर प्रयागराज में चुनाव प्रचार करने पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव की जनसभा में हंगामा हो गया। आलम यह रहा कि दोनों ही नेताओं के समर्थकों ने सुरक्षा घेरा तोड़ दिया

May 19, 2024 - 20:09
May 19, 2024 - 20:38
 0  272
इंडिया गठबंधन की जनसभा में हंगामा, धक्का-मुक्की के बीच बिना भाषण के चलते बने राहुल गांधी और अखिलेश यादव 

न्यूज़ एजेंसी - प्रयागराज     19-05-2024

लोकसभा चुनाव को लेकर प्रयागराज में चुनाव प्रचार करने पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव की जनसभा में हंगामा हो गया। आलम यह रहा कि दोनों ही नेताओं के समर्थकों ने सुरक्षा घेरा तोड़ दिया। जिसके बाद वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने जब उनको रोकने की कोशिश की तो कार्यकर्ता पुलिसकर्मियों के साथ भी धक्का-मुक्की शुरू कर दी। 

जिसके बाद पुलिस ने समर्थकों को खदेड़ने के लिए बल का प्रयोग किया तो यहां भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। जिसमें कई समर्थक घायल हो गए। हद तो तब हो गई जब कांग्रेस और सपा के दोनों नेताओं को बिना रैली के की जाना पड़ा। हंगामें के दौरान मंच पर बैठे अखिलेश यादव ने समर्थकों से शांती बनाए रखन की अपील की। करीब 15 मिनट तक भीड़ बेकाबू रही। 

अखिलेश यादव के साथ राहुल गांधी ने भी हाथ उठाकर लोगों से शांत रहने की अपील की। जब दोनों नेताओं की समर्थकों ने नहीं सुनी तो यह देखकर सपा प्रमुख नाराज हो गए। जिसके बाद वह उठ कर वहां से जाने लगे। मंच पर मौजूद नेताओं ने अखिलेश को रोकने की कोशिश की। लेकिन, वह इतना नाराज हो गए कि मंच के पीछे बने हैलिपेड की तरफ चल पड़े। 

अखिलेश के साथ राहुल गांधी भी मंच से उतर आए। दोनों नेता बिना रैली को संबोधित किए ही मंच छोड़कर हेलिकॉप्टर से रवाना हो गए। गौर हो कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव और राहुल गांधी प्रयागराज में कांग्रेस प्रत्याशी उज्जवल रमण सिंह के लिए प्रचार करने के लिए पहुंचे थे। यहां से भाजपा ने केसरीनाथ त्रिपाठी के बेटे नीरज त्रिपाठी को उतारा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow