स्वतंत्रता दिवस पर बेहडेवाला में समाजसेवी तेजिंदर सिंह सहोता की अध्यक्षता में देशभक्ति कार्यक्रम आयोजित

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पांवटा साहिब के बेहडेवाला गांव में स्थानीय लोगों द्वारा बड़े उत्साह और देशभक्ति के साथ कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी तेजिंदर सिंह सहोता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे

Aug 15, 2025 - 15:46
Aug 15, 2025 - 15:59
 0  5
स्वतंत्रता दिवस पर बेहडेवाला में समाजसेवी तेजिंदर सिंह सहोता की अध्यक्षता में देशभक्ति कार्यक्रम आयोजित

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब   15-08-2025

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पांवटा साहिब के बेहडेवाला गांव में स्थानीय लोगों द्वारा बड़े उत्साह और देशभक्ति के साथ कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी तेजिंदर सिंह सहोता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण से हुई। जिसके पश्चात राष्ट्रगान गाया गया।तेजिंदर सिंह सहोता ने अपने संबोधन में स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि हमें उनके बलिदानों को कभी नहीं भूलना चाहिए और उनके दिखाए मार्ग पर चलकर देश की सेवा करनी चाहिए।

वही मुख्यतिथि द्वारा बच्चों को कॉपी और पेन, पेंसिल वितरित किए गए। स्थानीय ग्रामीणों ने इस आयोजन में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस मौके पर पूर्व सैनिक जीवन सिंह, हरभजन सिंह, अमरकोट पंचायत प्रधान मलिक,राकेश कुमार, पूर्व सैनिक हैप्पी और स्थानीय लोग मौजूद थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow