आपदा प्रभावितों को लेकर उपायुक्त से मिलने पहुंचे डॉ बिंदल,उनके पुनर्वास व उचित राहत के लिए कदम उठाने की मांग
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक डॉ. राजीव बिंदल शुक्रवार को नाहन विधानसभा क्षेत्र के मात्तर पंचायत के अगड़ीवाला और नलका गांव के आपदा प्रभावित परिवारों के साथ उपायुक्त सिरमौर से मिले

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 22-08-2025
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक डॉ. राजीव बिंदल शुक्रवार को नाहन विधानसभा क्षेत्र के मात्तर पंचायत के अगड़ीवाला और नलका गांव के आपदा प्रभावित परिवारों के साथ उपायुक्त सिरमौर से मिले। इस दौरान डॉ. बिंदल ने प्रभावित परिवारों की समस्याएं विस्तार से रखीं और उनके पुनर्वास व उचित राहत के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की।
डॉ. बिंदल ने बताया कि हाल ही में हुई मूसलाधार बारिश और भूस्खलन ने इन गांवों में भारी तबाही मचाई है। आपदा के कारण 8 घर पूरी तरह से ध्वस्त हो गए हैं, जिनमें 7 घर अगड़ीवाला और 1 घर नलका गांव का है। इसके अलावा 13 अन्य घर, विशेषकर अगड़ीवाला की अनुसूचित बस्ती में, गिरने की कगार पर पहुंच गए हैं।
इस आपदा ने 36 लोगों को बेघर कर दिया है, जो इस समय हरिपुर खोल की वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में शरण लिए हुए हैं। वहीं, 3 गरीब परिवारों की लगभग पूरी जमीन बह चुकी है, जिससे उनका जीवनयापन संकट में पड़ गया है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हमने उपायुक्त से आपदा प्रभावित प्रत्येक परिवार को 7 लाख रुपये की सरकारी सहायता देने की पुरजोर मांग की है। साथ ही, उन्होंने यह भी आग्रह किया कि नियमों के अनुसार प्रभावितों को अन्य राहत और सहयोग समयबद्ध ढंग से उपलब्ध करवाया जाए।
What's Your Reaction?






