समाजसेवी संस्था रोटरी क्लब की पहल,3 स्कूलों के 100 मेधावी बच्चों को वितरित किए बैग
समाज सेवी संस्था रोटरी क्लब द्वारा चलाए जा रहे नन्हे दीपक प्रोजेक्ट के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शमशेर नाहन में आज स्कूली बच्चों को मुफ्त बैग वितरित किए गए कार्यक्रम में एसडीएम नाहन राजीव सांख्यान विशेष रूप से मौजूद रहे

नन्हे दीपक प्रोजेक्ट के तहत बाँटे मुफ्त बैग,
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 22-08-2025
समाज सेवी संस्था रोटरी क्लब द्वारा चलाए जा रहे नन्हे दीपक प्रोजेक्ट के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शमशेर नाहन में आज स्कूली बच्चों को मुफ्त बैग वितरित किए गए कार्यक्रम में एसडीएम नाहन राजीव सांख्यान विशेष रूप से मौजूद रहे।
स्कूल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान आज नाहन शहर के तीन सरकारी स्कूलों के 100 मेधावी बच्चों को मुफ्त बैग वितरित किए गए साथ ही बच्चों को नशा जागरूकता का भी संदेश दिया गया। मीडिया से बात करते हुए एसडीएम राजीव सांख्यान ने रोटरी संस्था के इस कार्य की सराहना की और कहा कि समय-समय पर यह संस्था समाज सेवा के लिए आगे आती है।
उन्होंने कहा कि अन्य संस्थाओं के लिए भी इस तरह की संस्थाएं प्रेरणा का काम करती है। रोटरी क्लब के अध्यक्ष मनीष जैन ने बताया कि रोटरी द्वारा नन्हे दीपक एक नया प्रोजेक्ट शुरू किया गया है जिसके तहत विभिन्न स्कूलों में करीब 200 बैग मेधावी स्कूली बच्चों वितरित किए जा रहे हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि क्लब द्वारा इस प्रोजेक्ट के दौरान स्कूली बच्चों को नशे की प्रति जागरूक करने का भी उठाया है ताकि लगातार बढ़ते नशे के प्रचलन को रोका जा सके।
What's Your Reaction?






