डॉ विपन कालिया की अध्यक्षता में वैलफेयर एसोसिएशन पांवटा साहब की बैठक संपन्न 

पेंशनर्स वैलफेयर एसोसिएशन पांवटा साहब की बैठक डॉ विपन कालिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई। डॉ टी पी सिंह महासचिव ने बताया कि बैठक में निम्न विषयों पर चर्चा हुई। पैंसनरस की प्रमुख मांग ना कहकर अपने हक के लिए भी इतने लम्बे समय से प्रयासरत हैं

Mar 4, 2025 - 16:46
 0  7
डॉ विपन कालिया की अध्यक्षता में वैलफेयर एसोसिएशन पांवटा साहब की बैठक संपन्न 

नकारात्मक व्यवस्था परिवर्तन पैंसनरस पर भारी

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब     04-03-2025

पेंशनर्स वैलफेयर एसोसिएशन पांवटा साहब की बैठक डॉ विपन कालिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई। डॉ टी पी सिंह महासचिव ने बताया कि बैठक में निम्न विषयों पर चर्चा हुई। पैंसनरस की प्रमुख मांग ना कहकर अपने हक के लिए भी इतने लम्बे समय से प्रयासरत हैं परंतु यह सरकार पूर्ण असंवेदनशील प्रतीत हो रही है। 

मंहगाई भत्ते की 4℅ की 42 माह का एरियर बकाया है तथा 11℅ की तीन किस्त की तो घोषणा भी नहीं की गई है। जनवरी 2026 से नया पैंन्सन संशोधन देय हो जाएगा तथा हम जनवरी 2016 की देय राशि के लिए  ही तरसाए जा रहे हैं। 2016 से जनवरी 2022 के बीच सेवा निवर्ति वाले पैंसनरस तो देय राशि के लिए मायूस हो गये हैं।

चिकित्सा बिलों के लिए बजट के लिए बार बार आस्वासन ही मिल रहा है। इस कारण उपचार कराने में ही अत्यंत कठिनाई हो रही है। फिक्स चिकित्सा भत्ता पंजाब पध्दति पर 1000/- प्रति माह करना भी स्वप्न बन कर रह गया है। महालेखाकार शिमला कार्यालय भी पैंन्सन संशोधन के केस 8-9-22 के संदर्भ में भेजे गए हैं उनपर कुंडली मार कर बैठा है। 

इक्का दुक्का केस संशोधित कर रहा है शायद सरकार ने ही उन्हें लटकाए रखने के लिए कहा हुआ है। दो वर्ष के भेजे केस भी पडे हैं यह बडे़ दुर्भाग्य का विषय है। संस्था ने बद्री पुर चौक पर लाल बत्ती लगाने पर धन्यवाद किया तथा वाई पाइंट, परसुराम चौक व विश्व कर्मा चौक पर भी एसी व्यवस्था की जाए।
यमुना नदी के जल स्तर पर चिंता प्रकट की गई। प्रशासन को इस विषय में प्रयास करना चाहिए।

बैठक में डॉ विपन कालिया, डॉ टी पी सिंह, शान्ति स्वरूप गुप्ता, सुन्दर लाल मेहता, देवेंद्र सिंह सैनी, एन एस सैनी, बी एस नेगी, पी एन गुप्ता, डॉ राकेश बेदी, लखबीर सिंह, एन डी सरीन, अनीता दीवान, डॉ शैल सहगल, रजनीश शर्मा, अरूण शर्मा, के के चड्ढा, बी एस भटारा, जवाहर सिंह पाल, आदि शामिल रहे। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow