राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में देश के 17 राज्यों से 380 खिलाड़ी ले रहे भाग , शिक्षा मंत्री करेंगे शुभारंभ : डॉ. जगदीश चंद्र नेगी

जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के सफल आयोजन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। प्रतियोगिता का शुभारंभ 5 जनवरी को प्रदेश सरकार में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर करेंगे। शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक एवं नोडल ऑफिसर डॉक्टर जगदीश चंद नेगी ने आज सभी तैयारियों का जायजा लिया हैं

Jan 4, 2026 - 19:48
Jan 4, 2026 - 20:09
 0  9
राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में देश के 17 राज्यों से 380 खिलाड़ी ले रहे भाग , शिक्षा मंत्री करेंगे शुभारंभ : डॉ. जगदीश चंद्र नेगी

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  04-01-2026
जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के सफल आयोजन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। प्रतियोगिता का शुभारंभ 5 जनवरी को प्रदेश सरकार में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर करेंगे। शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक एवं नोडल ऑफिसर डॉक्टर जगदीश चंद नेगी ने आज सभी तैयारियों का जायजा लिया हैं। 
मीडिया से बात करते हुए संयुक्त निदेशक शिक्षा विभाग डॉ. जगदीश चंद नेगी ने बताया कि 5 जनवरी से 9 जनवरी तक पांवटा साहिब के पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तारुवाला में राष्ट्रीय स्तर की वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसकी सभी तैयारियां कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में 17 राज्यों के 380 खिलाड़ी भाग लेने पहुंच रहे है। 
खिलाड़ियों के रहने खाने पीने समेत सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने बताया कि 5 जनवरी को सुबह 11 शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर प्रतियोगिता का शुभारंभ करेंगे। जबकि 9 जनवरी को प्रतियोगिता के समापन अवसर पर उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान बतौर  मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow