कड़ी निगरानी में हो रही बोर्ड की परीक्षाएं, नाहन में परीक्षा केंद्र में चार फ्लाइंग स्क्वायड टीम ने दी दबिश

Mar 4, 2025 - 16:44
Mar 4, 2025 - 17:10
 0  22
कड़ी निगरानी में हो रही बोर्ड की परीक्षाएं, नाहन में परीक्षा केंद्र में चार फ्लाइंग स्क्वायड टीम ने दी दबिश

पहली बार परीक्षा में ओएमआर शीट की भी व्यवस्था

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन    04-03-2025

हिमाचल प्रदेश से शिक्षा बोर्ड की 10वीं और जमा दो की बोर्ड परीक्षा आज से शुरू हो गई। बोर्ड के दिशा निर्देश के मुताबिक कड़ी निगरानी की परीक्षा आयोजित हो रही है। शमशेर स्कूल नाहन में आज परीक्षा के दौरान शिक्षा बोर्ड समेत 3 अन्य फ्लाइंग स्क्वायड टीमों ने  परीक्षा केंद्र में दबिश दी।

मीडिया से बात करते हुए परीक्षा केंद्र बनाए गए शमशेर स्कूल नाहन के प्रधानाचार्य राजकुमार ने बताया कि परीक्षा केन्द्र में विभिन्न स्कूलों के 297 अभ्यर्थियों ने आज पहले दिन परीक्षा दी है उन्होंने कहा कि बोर्ड के दिशा निर्देशों के मुताबिक हर कमरे में सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखी जा रही है और परीक्षा को पूर्ण रूप से पारदर्शी बनाया गया है।

वहीं उन्होंने यह भी कहा कि आज परीक्षा केंद्र में हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की फ्लाइंग स्क्वायड सहित अन्य तीन फ्लाइंग स्क्वाट में परीक्षा के दौरान दबिश दी है और किसी भी प्रकार से नकल का कोई मामला यहां पर सामने नहीं आया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow