शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने संगड़ाह क्षेत्र के दिनेश शर्मा का नया गीत "थूंदल की हारुल" गीत किया जारी
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने सिरमौर जिला के संगड़ाह उपमंडल के डूंगी गांव से संबधं रखने वाले गायक दिनेश शर्मा का नया पहाड़ी गीत "थूंदल की हारुल" जारी किया

बबीता देवा - नाहन 28-05-2025
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने सिरमौर जिला के संगड़ाह उपमंडल के डूंगी गांव से संबधं रखने वाले गायक दिनेश शर्मा का नया पहाड़ी गीत "थूंदल की हारुल" जारी किया।
यह गीत जिला शिमला के चौपाल विस् क्षेत्र के पुलवाहल के प्राचीन ग्राम थूंदलकी लगभग 800 वर्ष पुरानी लोक गाथा पर आधारित है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस तरह की पहल हमारी समृद्ध संस्कृति के सरंक्षण, सवर्धन और हमारे गरिमामयी इतिहास को संजोए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
रोहित ठाकुर ने कहा कि उनके पूर्वज भी थूंदल गांव से संबधं रखते थे और इस गीत के माध्यम से उन सभी के पलायन की कहानी सहित अन्य ऐतिहासिक गाथाओं को जीवंत बनाएं रखने के सराहनीय प्रयास किए गए है।
What's Your Reaction?






