महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त तत्वावधान में दाड़लाघाट के कोटला आंगनवाड़ी केंद्र पर पोषण और स्वास्थ्य दिवस का आयोजन 

अंबुजा फाउंडेशन दाड़लाघाट की सामुदायिक स्वास्थ्य परियोजना और महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त तत्वावधान में ग्राम पंचायत दाड़लाघाट के कोटला आंगनवाड़ी केंद्र पर पोषण और स्वास्थ्य दिवस का आयोजन

Aug 22, 2025 - 16:49
Aug 22, 2025 - 16:54
 0  2
महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त तत्वावधान में दाड़लाघाट के कोटला आंगनवाड़ी केंद्र पर पोषण और स्वास्थ्य दिवस का आयोजन 

यंगवार्ता न्यूज़ -दाड़लाघाट  22-08-2025

अंबुजा फाउंडेशन दाड़लाघाट की सामुदायिक स्वास्थ्य परियोजना और महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त तत्वावधान में ग्राम पंचायत दाड़लाघाट के कोटला आंगनवाड़ी केंद्र पर पोषण और स्वास्थ्य दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में गर्भवती और धात्री महिलाओं एवं 5 वर्ष से कम आयु वर्ग के बच्चों के साथ पोषण और स्वास्थ्य की महत्ता पर चर्चा की गई। 

क्षेत्रीय प्रबंधक अंबुजा फाउंडेशन दाड़ला संजय शर्मा ने कहा कि स्वस्थ जीवन की शुरुआत पोषण युक्त भोजन में परिपूरक आहार को जोड़ने से होती है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ विभाग,समेकित बाल विकास परियोजना और स्वस्थ सखियों के संयुक्त प्रयास से पोषण और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाई जा सकती है। 

स्वास्थ्य परियोजना समन्वयक अंबुजा फाउंडेशन दाड़लाघाट अजीत कुमार सिंह ने बताया कि नियमित रूप से पोषण और स्वास्थ्य दिवस का आयोजन किया जाएगा और स्वस्थ शिशु और स्वस्थ मातृत्व कार्यक्रम को संपादित किए जाएंगे। 

इस परियोजना के तहत 42 से अधिक गांवों में कार्यक्रम संचालित हो रहे हैं। कार्यक्रम का उद्देश्य पोषण का महत्व,उद्देश्य और कार्यान्वयन के लिए पोषण संबंधी परिणामों में सुधार हेतु जनजागृति के माध्यमों से महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य पर केंद्रित रहा। 

कार्यक्रम में स्वस्थ सखी सीता नेगी,पूजा शर्मा,स्नेहलता शर्मा,नीलम ठाकुर,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कृष्णा शर्मा और सहायिका राधा देवी सहित 35 से अधिक लोग उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow