मताधिकार का प्रयोग करने वाला सही मायनों में राष्ट्र का सच्चा नागरिक : उपायुक्त
लोकतंत्र के पर्व मे जो व्यक्ति अपने मताधिकार का प्रयोग करता है, सही मायनों में वही राष्ट्र का सच्चा नागरिक है। मजबूत लोकतंत्र के लिए प्रत्येक व्यस्क व्यक्ति को अनिवार्य रूप से वोट डालना चाहिए जो कि प्रत्येक मतदाता का संवैधानिक अधिकार व नैतिक कर्तव्य है। यह उद्गार उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका वर्मा ने आज उपायुक्त कार्यालय के बचत भवन में आयोजित 16वें जिला स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित जन समूह को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 25-01-2026
इस अवसर पर विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं की भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें आई.टी.आई, राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नाहन तथा राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नाहन के छात्र व छात्राओं ने भाग लिया जिन्हें मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत करने के अतिरिक्त नए पंजीकृत मतदाताओं को फोटो युक्त पहचान पत्र प्रदान करने के उपरांत मतदान करने की शपथ भी दिलाई। तहसीलदार निर्वाचन विजय कुमार शर्मा ने मुख्य अतिथि को शॉल टोपी भेट कर सम्मानित किया तथा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर अधीक्षक निर्वाचन तेजेन्द्र ठाकुर के अतिरिक्त निर्वाचन विभाग के कर्मचारी तथा नए मतदाता उपस्थित थे।
What's Your Reaction?



