प्रदेश में भारी बारिश के बाद अवरुद्ध हुई सड़कों की बहाली का कार्य युद्ध स्तर पर : विक्रमादित्य सिंह

लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के बाद अवरुद्ध हुई सड़कों की बहाली का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है सड़कों के रखरखाव और पुनर्निर्माण कार्य पर विभाग द्वारा 1500 करोड रुपए की राशि खर्च की जा रही है

Aug 15, 2025 - 15:49
Aug 15, 2025 - 17:46
 0  36
प्रदेश में भारी बारिश के बाद अवरुद्ध हुई सड़कों की बहाली का कार्य युद्ध स्तर पर : विक्रमादित्य सिंह

सड़कों के पुनर्निर्माण और रखरखाव पर खर्च की जा रही 1500 करोड़ की राशि

1499 करोड़ उपलब्ध करवाने के लिए केंद्र सरकार का जताया आभार

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन     15-08-2025

लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के बाद अवरुद्ध हुई सड़कों की बहाली का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है सड़कों के रखरखाव और पुनर्निर्माण कार्य पर विभाग द्वारा 1500 करोड रुपए की राशि खर्च की जा रही है। विक्रमादित्य सिंह सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में आज स्वतंत्रता दिवस समारोह कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि विभाग का प्रयास है कि प्रदेश के हर इलाके में जल्द से जल्द सड़कों की बहाली हो ताकि लोगों को राहत मिल सके इसके लिए बड़ी मात्रा में मशीनरी तैनात की गई है। उन्होंने कहा कि लगातार हो रही बारिश के बाद जिन सड़कों को बहाल किया जा रहा है उनमें से कई सड़के दोबारा बंद हो रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगातार बारिश हो रही है जिसके चलते प्रदेश के कुछ इलाकों में भारी तबाही हुई है जिनमे  जिला मंडी,शिमला,कुल्लू मुख्य रूप से शामिल है जहां बड़े स्तर पर नुकसान हुआ है।

मंत्री विक्रमादित्य सिंह कहा कि मानसून कि बारिश के दौरान नदी नाला के किनारे पूरे प्रदेश भर में बड़ा नुकसान हुआ है और अब प्रदेश सरकार ने यह निर्णय लिया है कि 100 मीटर के दायरे में कोई भी सरकारी भवन नहीं बनाया जाएगा। 

उन्होंने कहा कि हाल में भी देखने को मिला है कि मंडी जिला के थुनाग में नदी किनारे करोड़ों की लागत से बना हॉर्टिकल्चर कॉलेज पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ है उन्होंने कहा कि इस बारे में विभिन्न विभागीय अधिकारियों को भी आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए जा चुके है ताकि जगह का चयन सही तरीके से हो।

विक्रमादित्य सिंह यह भी कहा कि हिमाचल प्रदेश में अब फोरलेन निर्माण कार्य के दौरान अधिक से अधिक टनल बनाई जाएगी और इस बारे में केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से भी बातचीत की गई। उन्होंने कहा कि केंद्र के सरकार के सामने प्रस्ताव रखा गया है कि फोरलेन निर्माण के दौरान पहाड़ों की कम से कम कटिंग हो और वह भी वैज्ञानिक तरीके से सुनिश्चित की जाए। 

ताकि बरसात के दौरान कोई भी नुकसान प्रदेश के भीतर न हो वहीं उन्होंने प्रदेश में आई प्राकृतिक आपदा के दौरान 1499 करोड रुपए की आर्थिक सहायता लोक निर्माण विभाग को मुहैयाकरवाने के लिए केंद्र सरकार का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि यह तमाम राशि जल्द हिमाचल प्रदेश में सड़कों के रखरखाव पर खर्च की जाएगी और इसके लिए टेंडर आमंत्रित किए गए हैं। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow