सिरमौर में भीषण आगजनी के बीच फंसे चंडीगढ़ से आए 85 स्कूली बच्चे

नाहन वन क्षेत्र में भीषण आग लग गई। रोटरी क्लब कैंप में भाग लेने वाले चंडीगढ़ के 85 से अधिक छात्र बागथन गांव के प्लानम स्कूल में फंस गए हैं। छात्र दहशत में

May 3, 2024 - 21:53
 0  440
सिरमौर में भीषण आगजनी के बीच फंसे चंडीगढ़ से आए 85 स्कूली बच्चे

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन    03-05-2024

नाहन वन क्षेत्र में भीषण आग लग गई। रोटरी क्लब कैंप में भाग लेने वाले चंडीगढ़ के 85 से अधिक छात्र बागथन गांव के प्लानम स्कूल में फंस गए हैं। छात्र दहशत में हैं और उन्हें निकालने की जरूरत है। 

यह संदेश आज देर शाम चंडीगढ़ से एक अभिभावक द्वारा सिरमौर जिला प्रशासन को दिया गया। जिसके बाद उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा, पुलिस अधीक्षक सिरमौर रमन कुमार मीना और मुख्य वन संरक्षक बसंत किरण बाबू तुरंत हरकत में आए और उस सटीक स्थान का पता भी लगाया जहां भीषण आग लगी थी। 

हालांकि प्राप्त संदेश के मुताबिक सबसे बड़ी चुनौती आग पर काबू पाना और हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में रोटरी क्लब कैंप में भाग लेने के लिए विभिन्न राज्यों से आए करीब 85 बच्चों और अन्य लोगों को सुरक्षित बचाना था। 

कुछ ही देर में स्थानीय लोगों ने अग्निशमन विभाग, वन विभाग, पुलिस विभाग और राजस्व विभाग के कर्मियों के साथ मिलकर आग बुझाने और फंसे लोगों को सुरक्षित करने के लिए राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया। उपायुक्त, एसपी और सीसीएफ खुद पूरी घटना पर नजर रखे हुए थे, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। जिसके चलते कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। 

कुछ ही मिनटों में यह बात भी सामने आ गई कि आग वन विभाग के जंगल में नहीं बल्कि एक निजी स्कूल की जमीन पर लगी थी और आगजनी की घटना चंडीगढ़ से आए लोगों द्वारा झाड़ियों में जली हुई सिगरेट फेंकने के कारण हुई थी। इसलिए प्रशासन ने एफआईआर दर्ज करने की बजाय लापरवाह लोगों को सिर्फ चेतावनी देकर छोड़ दिया है, ताकि बच्चों की गतिविधियों में कोई व्यवधान न आए। 

सिरमौर प्रशासन ने जनता से अपील करते हुए कहा कि फायर सीजन के दौरान जरा सी लापरवाही के कारण जंगलों में भीषण आग लग सकती है, जिससे जान-माल का बड़ा नुकसान हो सकता है। उन्होंने बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों से भी अनुरोध किया है कि वे सतर्क रहें और वन संपदा को सुरक्षित रखने में प्रशासन का सहयोग करें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow