पेंशनर वैलफेयर एसोसिएशन पांवटा की बैठक डॉ विपन कालिया की अध्यक्षता में संपन्न 

पेंशनर वैलफेयर एसोसिएशन पांवटा की बैठक डॉ विपन कालिया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। टी पी सिंह महासचिव ने बताया कि बैठक में निम्न विषयों पर चर्चा

Jul 4, 2024 - 15:49
 0  18
पेंशनर वैलफेयर एसोसिएशन पांवटा की बैठक डॉ विपन कालिया की अध्यक्षता में संपन्न 

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब    04-07-2024

पेंशनर वैलफेयर एसोसिएशन पांवटा की बैठक डॉ विपन कालिया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। टी पी सिंह महासचिव ने बताया कि बैठक में निम्न विषयों पर चर्चा हुई। 

सदस्यों ने रोष प्रकट किया कि पहली बार एसा हुआ है कि मंहगाई भत्ते की किस्त 21 माह के बाद  अप्रैल 24 में जारी की तथा एरियर के लिए अभी तक भी अधिसूचना जारी नहीं की गई। अभी तक 3 किस्त 12℅ की तो अभी चर्चा भी नहीं हुई। 

पेंशनर पैन्सन संशोधन के केस जिनका आदेश 8 सितम्बर 2022 में हुआ था महालेखाकार कार्यालय में लम्बित हैं तथा सरकार ने एक बार भी उन्हें निकालने का आग्रह नहीं किया है जिससे आभास होता है कि यें केस सरकार की सहमति से लम्बित हैं। 

इसी प्रकार 2016 के उपरांत सेवा निवर्ति वाले पैंसनरस की अदायगी लटकी हुई है।  एरियर की अदायगी जो कि जनवरी 2016 से देय है उसका एरियर भी लम्बित है जबकि अगले पे कमीशन में डेढ वर्ष से कम का समय रह गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow