नहाते समय सेल्फी लेना पड़ा महंगा , पैर फिसलने से डूबे पांच लोग , तलाशी में जुटा  सरकारी अमला 

गंगा दशहरा पर स्नान करते समय रविवार को बलिया के दोकटी थाना क्षेत्र के शिवपुर घाट पर यूपी की दिशा में 16 वर्षीय किशोरी गंगा में डूब गई। वहीं, बिहार की साइड में चार युवक गंगा नदी में नहाते समय डूब गए। मौके पर दोकटी पुलिस पहुंची और डूबे लोगों की तलाश शुरू हुई।

Jun 16, 2024 - 19:39
 0  41
नहाते समय सेल्फी लेना पड़ा महंगा , पैर फिसलने से डूबे पांच लोग , तलाशी में जुटा  सरकारी अमला 

न्यूज़ एजेंसी - लखनऊ  16-06-2024

गंगा दशहरा पर स्नान करते समय रविवार को बलिया के दोकटी थाना क्षेत्र के शिवपुर घाट पर यूपी की दिशा में 16 वर्षीय किशोरी गंगा में डूब गई। वहीं, बिहार की साइड में चार युवक गंगा नदी में नहाते समय डूब गए। मौके पर दोकटी पुलिस पहुंची और डूबे लोगों की तलाश शुरू हुई। 
खबर लिखे जाने तक सफलता नहीं मिली थी। गंगा दशहरा पर रविवार सुबह दोकटी थाना क्षेत्र के गोपालपुर लालगंज की कुमारी अंशु पुत्री स्व. फिरंगी यादव अपनी मां और बहन के साथ गंगा स्नान करने गई थी। नहाते समय वो गहरे पानी में चली गई और डूब गई। 
उसी घाट के सामने बिहार की साइड में बिहिया थाना क्षेत्र के बारा खरौनी गांव के चार युवक रामजी (18) पुत्र जवाहर, सोनू यादव (20) पुत्र विदेशी यादव, रीशू (19) पुत्र संजय शर्मा, दीपू (17) पुत्र रमाशंकर सेल्फी लेने के चक्कर में गहरे पानी में चले गए और डूब गए। 
मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष दोकटी मदन पटेल ने शव को खोजने का प्रयास करते रहे, लेकिन समाचार लिखने तक कोई शव बरामद नहीं किया जा सका था। परिजनों में कोहराम मचा था।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow