सीबीआई की पांवटा साहिब, राजगढ़ और सोलन में दबिश पढ़े पूरी खबर..

शुक्रवार कों सीबीआई की अलग-अलग टीमों ने बड़ी कार्यवाई कों अंजाम दिया है.जहाँ पांवटा साहिब, राजगढ़ और सोलन में सीबीआई की दबीश ने ह्ड़कंप

Jun 15, 2024 - 12:19
 0  535
सीबीआई की पांवटा साहिब, राजगढ़ और सोलन में दबिश पढ़े पूरी खबर..

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब    15-06-2024

शुक्रवार कों सीबीआई की अलग-अलग टीमों ने बड़ी कार्यवाई कों अंजाम दिया है.जहाँ पांवटा साहिब, राजगढ़ और सोलन में सीबीआई की दबीश ने ह्ड़कंप मचा दिया। 

बता दे की देहरादून, नैनीताल और पिथौरागढ़ में फलों के पौधों की खरीद में अनियमितताओं और अवैधताओं के आरोपों से संबंधित मामले में यह कार्रवाई अमल में लाई गई है।

फिलहाल जांच एजैंसी ने दबिश के दौरान कई अहम दस्तावेज भी कब्जे में लिए हैं. सूचना के अनुसार हिमाचल के साथ ही उत्तराखंड के देहरादून, ऋषिकेष, नैनीताल, पिथौरागढ़ और उधम सिंह नगर, उत्तर प्रदेश के अंबेदकर नगर, बागपत, नोएडा और लखनऊ और जम्मू-कश्मीर में कुलगाम व पुलवामा सहित 24 स्थानों पर ये कार्रवाई की गई।

इस दौरान 13.5 लाख की नकदी और और 7-7 लाख की 5 एफडी (35 लाख) से जुड़े दस्तावेज भी बरामद हुए हैं। सीबीआई की इस कार्रवाई से हड़कंप मंच गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow