उपायुक्त ने जल शक्ति विभाग को जलापूर्ति योजनाओं को लगातार चलाने के दिए निर्देश

जिला के लोगों को पर्याप्त मात्रा में सुचारू पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए जल शक्ति विभाग के साथ माह अप्रैल से नियमित रूप से बैठके की जा रही है ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की पेयजल समस्या का सामना न करना पडे

Jun 19, 2024 - 11:29
 0  22
उपायुक्त ने जल शक्ति विभाग को जलापूर्ति योजनाओं को लगातार चलाने के दिए निर्देश

यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी    19-06-2024

जिला के लोगों को पर्याप्त मात्रा में सुचारू पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए जल शक्ति विभाग के साथ माह अप्रैल से नियमित रूप से बैठके की जा रही है ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की पेयजल समस्या का सामना न करना पडे। 

उपायुक्त ने जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को पेयजल आपूर्ति की कमी से सम्बन्धित समस्याओं का शीघ्र समाधान करने के लिए जलापूर्ति योजनाओं को लगातार चलाने के निर्देश दिए ताकि लोगों को नियमित रूप से पेयजल उपलब्ध करवाया जाए। 

उन्होंने कहा कि जलापूर्ति की जो योजनाएं जल स्त्रोतों के सूखने के कारण प्रभावित हुई हैं उन क्षेत्रों में सुचारू पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए अन्य योजनाओं से पानी उठाया जाए ताकि उन क्षेत्रों में भी पर्याप्त  जलापूर्ति की जा सके। 
   
बैठक में एडीसी रोहित राठौर, एडीएम डा. मदन कुमार उपस्थित रहे।  इसके अतिरिक्त जिला के समस्त एसडीएम तथा जल शक्ति विभाग के समस्त अधिकारी ऑनलाईन जुडे।
                              

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow