बस और बाइक में जोरदार टक्कर, हादसे में छुट्टी पर घर आए जवान की मौत 

प्रदेश में सड़क हादसे लगातार सामने आ रहे है। वहीं हमीरपुर उपमंडल के तहत सुजानपुर के भटलंबर गांव के पास बस और बाइक की टक्कर में छुट्टी पर घर आए जवान की मौत

Jun 24, 2024 - 16:23
 0  35
बस और बाइक में जोरदार टक्कर, हादसे में छुट्टी पर घर आए जवान की मौत 

यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर    24-06-2024

प्रदेश में सड़क हादसे लगातार सामने आ रहे है। वहीं हमीरपुर उपमंडल के तहत सुजानपुर के भटलंबर गांव के पास बस और बाइक की टक्कर में छुट्टी पर घर आए जवान की मौत हो गई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवााने बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। 

जानकारी अनुसार सुरेश कुमार (37) निवासी सुजानपुर बजरोल की तरफ जा रहा था जबकि बस हमीरपुर से वाया बजरोल होकर जंगलबेरी की तरफ आ रही थी। भटलंबर गांव के पास एक मोड़ पर बाइक तथा बस में टक्कर हो गई। 

हादसे में बाइक सवार सुरेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों तथा एंबुलेंस की मदद से उसे सुजानपुर अस्पताल लाया गया, जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों के मुताबिक सुरेश कुमार भारतीय सेना में तैनात था तथा आजकल छुट्टियों में अपने घर आया हुआ था।  

घटना की पुष्टि करते हुए  पुलिस थाना सुजानपुर के प्रभारी मस्तराम नाइक ने बताया कि पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक कैप्टन रणजीत सिंह राणा ने इस दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow