प्रदेश के डिपुओं में उपभोक्ताओं को जुलाई में मिलेगा चीनी का दो माह का कोटा  

हिमाचल प्रदेश में अगले महीने जुलाई में उपभोक्ताओं को डिपुओं में चीनी का दो महीनों का कोटा मिलेगा। प्रदेश में खाद्य आपूर्ति विभाग की ओर से दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है

Jun 28, 2024 - 12:45
 0  57
प्रदेश के डिपुओं में उपभोक्ताओं को जुलाई में मिलेगा चीनी का दो माह का कोटा  

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    28-6-2024

हिमाचल प्रदेश में अगले महीने जुलाई में उपभोक्ताओं को डिपुओं में चीनी का दो महीनों का कोटा मिलेगा। प्रदेश में खाद्य आपूर्ति विभाग की ओर से दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। विभाग की ओर से चीनी की सप्लाई के लिए नए टेंडर किए गए थे, जिसके चलते उपभोक्ताओं को थोड़ा से परेशानी का सामना करना पड़ा था, लेकिन अब विभाग ने उपभोक्तओं की परेशानी का निवारण कर दिया है। 

विभाग की ओर से नए टेंडर होने के बाद अब उपभोक्ताओं को दो माह की चीनी का कोटा दिया जाएगा। प्रदेश में वर्तमान में कुल 19 लाख 60 हजार 467 राशनकार्ड धारक हैं। वहीं विभाग की ओर से इस बार डिपुओं में कुछ बदलाव किए गए हैं। इन बदलावों के तहत अब डिपुओं में उपभोक्ताओं को राशन ओटीपी के माध्यम से दिया जाएगा। जहां राशनकार्ड धारक के फींगर प्रिंट की भी जरूरत नहीं होगी। 

डिपो होल्डर राशनकार्ड में दर्ज सदस्यों में से किसी एक सदस्य के आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा और उनसे मोबाइल पर संपर्क करके ओटीपी की जानकारी ली जाएगी। लाखों राशनकार्ड धारकों में से 99.84 फीसदी लोगों के आधार और 94.40 फीसदी का मोबाइल नंबर दर्ज किया जा चुका है। उपभोक्ता को राशन लेने के समय रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होने के बारे में जानकारी हां या न में देनी होगी। 

ओटीपी किसी भी उचित मूल्य दुकानदार और अन्य किसी भी व्यक्ति के साथ साझा नहीं करना है। खाद्य आपूर्ति नियंत्रक कांगड़ा पुरुषोत्तम सिंह ने बताया कि अगले माह प्रदेश के लाखों राशनकार्ड धारकों को विभाग की ओर से चीनी का दो माह का कोटा दिया जाएगा। कांगड़ा के सात गोदामों में चीनी का कोटा भेज दिया गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow