नीट पेपर लीक मामले पर सीबीआई की बड़ी कार्रवाई : गुजरात में सात जगहों पर छापेमारी

सीबीआई ने गुजरात के चार जिलों आणंद, खेड़ा, अहमदाबाद और गोधरा में सात ठिकानों पर शनिवार सुबह छापा मारा। इससे पहले सीबीआई ने शुक्रवार को झारखंड में एक स्कूल पर छापा मारकर स्कूल के प्रधानाचार्य और उप-प्रधानाचार्य को भी गिरफ्तार किया

Jun 29, 2024 - 17:06
 0  19
नीट पेपर लीक मामले पर सीबीआई की बड़ी कार्रवाई : गुजरात में सात जगहों पर छापेमारी

न्यूज़ एजेंसी - पटना    29-06-2024

सीबीआई ने गुजरात के चार जिलों आणंद, खेड़ा, अहमदाबाद और गोधरा में सात ठिकानों पर शनिवार सुबह छापा मारा। इससे पहले सीबीआई ने शुक्रवार को झारखंड में एक स्कूल पर छापा मारकर स्कूल के प्रधानाचार्य और उप-प्रधानाचार्य को भी गिरफ्तार किया था। 

बताया जा रहा है कि सीबीआई आरोपियों को फ्लाइट से दिल्ली लेकर जाने का प्लान बना जा रहा है. उन्होंने दिल्ली में स्पेशल सीबीआई कोर्ट में पेश किया जाएगा. जहां सीबीआई सातों आरोपियों के रिमांड की मांग करने वाली है. इसके साथ ही, ईओयू के द्वारा गिरफ्तार किए गए 13 लोगों से सीबीआई पटना के बेऊर जेल में ही पूछताछ करेगी। 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बेऊर जेल प्रशासन के द्वारा कारागार परिसर में ही सीबीआई को पूछताछ के लिए एक कमरा उपलब्ध कराया गया है. जहां आरोपियों से पूछताछ की जाएगी. वहीं, एक दूसरे आरोपी रॉकी की गिरफ्तारी के लिए एजेंसी के द्वारा कई जगहों पर छापेमारी की जा रही है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow