मेधा प्रोत्साहन योजना के लिए 185 विद्यार्थियों का चयन , उच्च शिक्षा विभाग ने तैयार की मेरिट लिस्ट 

उच्च शिक्षा विभाग ने शैक्षणिक सत्र 2023-24 के बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट के आधार पर मेधा प्रोत्साहन योजना की मैरिट लिस्ट तैयार कर ली है। इस दौरान 185 विद्यार्थियों का चयन मेरिट के आधार पर किया गया है

Jul 1, 2024 - 19:54
 0  17
मेधा प्रोत्साहन योजना के लिए 185 विद्यार्थियों का चयन , उच्च शिक्षा विभाग ने तैयार की मेरिट लिस्ट 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  01-07-2024
उच्च शिक्षा विभाग ने शैक्षणिक सत्र 2023-24 के बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट के आधार पर मेधा प्रोत्साहन योजना की मैरिट लिस्ट तैयार कर ली है। इस दौरान 185 विद्यार्थियों का चयन मेरिट के आधार पर किया गया है। इस दौरान 12वीं के साइंस के 120 आर्ट्स के 45 और कॉमर्स के 22 विद्यार्थियों का चयन मेरिट के आधार पर किया गया है। विभाग की वेबसाइट पर चयनित छात्रों की सूची अपलोड की गई है। 
गौर हो कि शिक्षा विभाग ने 23 जून तक मेधा प्रोत्साहन योजना के लिए पात्र विद्यार्थियों से आवेदन मांगे थे। इसके बाद अब विभाग की ओर से इसकी मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है। योजना के अंतर्गत पात्र विद्यार्थियों को जेईई मुख्य परीक्षा, नीट और उच्च स्तरीय शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश के लिए कोचिंग दिलाई जाएगी। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए प्रदेश सरकार द्वारा इन विद्यार्थियों को एक लाख रुपए की मदद की जाएगी। 
यह विद्यार्थी सीएलएटी , एनईईटी , आईआईटी , जेईई , एएफएमसी , एनडीए आदि प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग ले सकते हैं। राज्य में और राज्य से बाहर विद्यार्थियों को कोचिंग के लिए सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी। इस योजना के लिए वार्षिक 2.50 लाख आय वाले परिवारों के छात्र पात्र होंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow