नाहन में पैर पसारने लगा डेंगू , सामने आये 30 मामले , हॉटस्पॉट बना अमरपुर मोहल्ला

जिला सिरमौर के मुख्यालय नाहन में डेंगू के 30 मामले सामने आए हैं। डेंगू के मामलों में इजाफा होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों की भी पोल खुली है। तो वही डेंगू के मामलों में बढ़ोतरी होने के बाद लोगों में डर का माहौल है। नाहन शहर का अमरपुर मोहल्ला डेंगू का हॉटस्पॉट बनकर उभरा है

Jul 2, 2024 - 19:55
 0  22
नाहन में पैर पसारने लगा डेंगू , सामने आये 30 मामले , हॉटस्पॉट बना अमरपुर मोहल्ला

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  02-07-2024
जिला सिरमौर के मुख्यालय नाहन में डेंगू के 30 मामले सामने आए हैं। डेंगू के मामलों में इजाफा होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों की भी पोल खुली है। तो वही डेंगू के मामलों में बढ़ोतरी होने के बाद लोगों में डर का माहौल है। नाहन शहर का अमरपुर मोहल्ला डेंगू का हॉटस्पॉट बनकर उभरा है। 
जहां एक साथ कई मामले डेंगू के सामने आए हैं। नाहन के डॉ वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अभी तक डेंगू के 30 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं जिनका इलाज चल रहा है। डॉ वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज अस्पताल नाहन के एमएस डॉ. अमिताभ जैन ने बताया कि एक सप्ताह में डेंगू के 30 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं। ज्यादातर मामले शहर के अमरपुर मोहल्ला से डेंगू के पाए गए है। 
आज भी आधा दर्जन मामले एक साथ अमरपुर मोहल्ला से डेंगू के सामने आए हैं जो चिंता का विषय है मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रोगियों को स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। सभी तैयारियां मुकम्मल है। उन्होंने लोगों से अपने आसपास के क्षेत्र में स्वच्छता बनाए रखने और बरसात का पानी एकत्रित न होने देने की अपील की है। ताकि डेंगू का मच्छर न पनपे और डेंगू ना और अधिक न फैले।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow