अवैध रूप से हो रही थी देवदार की तस्करी , 14 स्लीपरों के साथ वन माफिया गिरफ्तार

वन विभाग की टीम ने शियारी ढोग के पास एक व्यक्ति को देवदार के अवैध रूप से ले जाए जा रहे 14 स्लीपरों के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ धारा 379 और वन अधिनियम की धारा 41 और 42 के तहत मामला दर्ज हुआ है

Jul 1, 2024 - 19:53
 0  26
अवैध रूप से हो रही थी देवदार की तस्करी , 14 स्लीपरों के साथ वन माफिया गिरफ्तार
 
यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू  01-07-2024
वन विभाग की टीम ने शियारी ढोग के पास एक व्यक्ति को देवदार के अवैध रूप से ले जाए जा रहे 14 स्लीपरों के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ धारा 379 और वन अधिनियम की धारा 41 और 42 के तहत मामला दर्ज हुआ है। 
पुलिस के अनुसार वन विभाग की टीम ने इमारती लकड़ी की अवैध सप्लाई की सूचना पर शियारी ढोग के पास नाकाबंदी की। इस दौरान कुल्लू की तरफ को एक पिकअप जीप आई जिसे टीम ने रोक लिया। इस जीप की तलाशी के दौरान इसमें देवदार के 14 स्लीपर पाए गए। 
इस दौरान इस जीप को ज्ञान चंदन निवासी पिछली सेरी मौहल जिला कुल्लू चला रहा था। वन विभाग की टीम ने स्लीपरों सहित जीप को कब्जे में ले लिया है। एसपी डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने वन विभाग की शिकायत पर मामला दर्ज होने की पुष्टि की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow