आगजनी की भेंट चढ़ा मकान, घटना में लाखों की संपत्ति जलकर राख  

प्रदेश के जिला कुल्लू के साथ सटी खराहल घाटी के देवधार में एक मकान में अचानक लगी आग ने आलीशान मकान की ऊपरी मंजिल के दो कमरों को राख

Mar 8, 2024 - 13:30
 0  12
आगजनी की भेंट चढ़ा मकान, घटना में लाखों की संपत्ति जलकर राख  

यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू    08-03-2024

प्रदेश के जिला कुल्लू के साथ सटी खराहल घाटी के देवधार में एक मकान में अचानक लगी आग ने आलीशान मकान की ऊपरी मंजिल के दो कमरों को राख कर दिया। वहीं, आग की घटना में लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई है। आग की घटना गुरुवार दोपहर बाद घटी है। 

आग की लपटें उठते ही क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और क्षेत्रवासी आग बुझाने के लिए घटना स्थल पर पहुंचे। यही नहीं, इसकी सूचना अग्रिशमन केंद्र कुल्लू को दी गई। 

दमकल विभाग के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के साथ आग पर काबू पा लिया गया और घर की अन्य मंजिलों को जलने से बचा गया, लेकिन तीन मंजिला भवन की ऊपरी मंजिल के कमरों के साथ-साथ सीलिंग और अन्य नुकसान प्रभावित परिवार को हुआ है।

पुष्टि करते हुए अग्रिशमन केंद्र कुल्लू में फायर आफिसर प्रेम भारद्वाज ने बताया कि देवधार में एक मकान में आग लगी। सूचना मिलते ही अग्रिशमन केंद्र से वाहन लेकर वे कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे थे। विभाग के कर्मचारियों क्षेत्रवासियों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया  घटना में 15 लाख का नुकसान हुआ है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow