उच्च पाठशाला सोहर में मुख्याध्यापिका रेणु लता की अध्यक्षता में स्कूल चुनावी समिति का गठन

राजकीय उच्च पाठशाला ,सोहर में मुख्याध्यापिका रेणु लता अध्यक्षता में स्कूल चुनावी समिति का गठन किया गया। जिसमें स्कूल प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष श्री जगदीश चंद, स्थानीय निवासी सुखराम और अन्य वक्त उपस्थित रहे

Apr 26, 2024 - 20:04
 0  12
उच्च पाठशाला सोहर में मुख्याध्यापिका रेणु लता की अध्यक्षता में स्कूल चुनावी समिति का गठन

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन     26-04-2024

राजकीय उच्च पाठशाला ,सोहर में मुख्याध्यापिका रेणु लता अध्यक्षता में स्कूल चुनावी समिति का गठन किया गया। जिसमें स्कूल प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष श्री जगदीश चंद, स्थानीय निवासी सुखराम और अन्य वक्त उपस्थित रहे।

जिसमें रोशन चौहान को नोडल अधिकारी और हेमराज शास्त्री को सह प्रभारी  नियुक्त किया गया।रेणु लता ने अपने संबोधन में आम जन और विद्यार्थियों को लोकतंत्र के महत्व के बारे में बताया ।

वहीं नोडल अधिकारी श्री रोशन चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि हमें लोकतांत्रिक अधिकार लंबे संघर्ष के पश्चात प्राप्त हुए हैं। हमें इन्हे सुरक्षित रखने के लिए अपने मत का उपयोग सही उम्मीदवार को चुनकर सरकार बनाने के लिए भेजना चाहिए। 

सह प्रभारी हेमराज शास्त्री जी ने कहा कि लोकंत्र है तभी हम सुरक्षित है ,विकसित हो सकते हैं। अन्यथा पड़ोसी देशों की हालत है देख सकते हैं ।इसके सोहर में मतदान जागरूक रैली का आयोजन किया गया। 

स्कूल हेड गर्ल सुहानी, सुनिधि ठाकुर, कृतिका,संगीता,शिल्पा, शिवकर्ण, अंबिका ने स्थानीय लोगों, दुकानदारों को मत के महत्व के बारे में बताया। इस दौरान स्टाफ सदस्य रीमा देवी  पुराण चंद भी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow