चंबा में दरका का पहाड़ , भरमौर पठानकोट हाईवे बंद , बकरियां चराने गई महिला लापता 

जिला मुख्यालय से कटा भरमौर का संपर्क  जिला में जनजीवन अस्त-व्यस्त  सोमवार रात्रि हुई भारी बारिश के चलते भरमौर पठानकोट हाईवे में हुआ भारी भूस्खलन 

Apr 30, 2024 - 19:54
 0  80
चंबा में दरका का पहाड़ , भरमौर पठानकोट हाईवे बंद , बकरियां चराने गई महिला लापता 
यंगवार्ता न्यूज़ - चंबा   30-04-2024
हिमाचल प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में हो रही वेमौसम बारिश के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। मंगलवार को भले ही मौसम में थोड़ी राहत ली है , लेकिन मौसम खुलते ही पहाड़ दरकने शुरू हो गए है। चंबा जिला के भरमौर में पहाड़ी दरकने के चलते भरमौर पठानकोट हाईवे बंद हो गया है जिसके चलते भरमौर क्षेत्र के लोगों का जिला मुख्यालय चंबा से संपर्क टूट गया है। 
वहीं भारी बारिश के चलते चुराह उपमंडल के गांव मंगली की रहने वाले हेमराज की पत्नी भेड़ बकरियों को चराने के लिए गांव से 2 किलोमीटर दूर गई थी जो अभी तक लापता है। एसडीएम चुराह शशि पाल शर्मा ने बताया कि सोमवार रात्रि को हुई भारी बारिश के चलते चुराह क्षेत्र की एक महिला लापता हो गई है। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा महिला को ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। 
आपको बता दे कि सोमवार रात्रि को हुई भारी बारिश के चलते होली , नियाग्रा मार्ग पर बड़ा पहाड़ टूट गया जिसके चलते आवाजाही बंद हो गई है। वहीं भारी भूस्खलन की जद में एक मंदिर भी आया है।भरी लैंडस्लाइड होने के चलते ग्राम पंचायत नियाग्रा , बजोन और ग्रोंडा का संपर्क मार्ग तहसील मुख्यालय होली से कट गया है। भारी भूस्खलन के चलते लोगों को पैदल चलने में भी परेशानी हो रही है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow